700% डिविडेंड दे रही यह Smallcap कंपनी, साथ में Bonus शेयर भी मिलेगा; जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: आईटी सर्विस की स्मॉलकैप कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर ने Q2 रिजल्ट जारी किया है. साथ में 700 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल.
Dividend Stocks: स्मॉलकैप आईटी सर्विस कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के कंसोलिडेटिड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 28 फीसदी और प्रॉफिट में 10 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. कंपनी ने 700 फीसदी के डिविडेंड (Sonata Software Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. इसके अलावा 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर भी जारी करने का फैसला किया है. यह शेयर 1050 रुपए (Sonata Software Share Price) पर बंद हुआ.
Sonata Software Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 700 फीसदी यानी प्रति शेयर 7 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 7 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (Sonata Software Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. 22 नवंबर या उसके बाद डिविडेंड अमाउंट का भुगतान कर दिया जाएगा. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 शेयर के बदले एक शेयर का बोनस इश्यू करने का भी फैसला किया है.
Sonata Software Q2 Results
सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 28 फीसदी उछाल के साथ 1912.6 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 10 फीसदी उछाल के साथ 124.2 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 33 फीसदी के उछाल के साथ 220.5 करोड़ रुपए रहा. नेट कैश इक्वीवैलेंट 267 करोड़ रुपए है.
Sonata Software Share Price History
TRENDING NOW
सोनाटा सॉफ्टवेयर एक लीडिंग माडर्नाइजेशन इंजीनियरिंग कंपनी है. यह दुनिया की फॉर्च्यून 500 कंपनी के साथ काम करती है. कंपनी क्लाउड, डेटा सेंटर, डायनामिक्स, मैनेज्ड सर्विस और ऑटोमेशन जैसी सर्विस अपने क्लाइंट को उपलब्ध करवाती है. यह शेयर 1050 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1155 रुपए और लो 506 रुपए है. तीन महीने में इस स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है. इस साल अब तक 85 फीसदी और एक साल में 105 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:12 PM IST