Dividend Stocks: इन दो कंपनियों से ₹77.5 तक का डिविडेंड पाने के लिए आज है रिकॉर्ड डेट, जानें पूरी डीटेल
Dividend Stocks: आज SBI Life Insurance और TAPARIA TOOLS के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट है. ये दोनों कंपनियां प्रति शेयर 77.5 रुपए तक का डिविडेंड दे रही हैं. आइए पूरी डीटेल जानते हैं.
Dividend Stocks: शेयर बाजार पर दबाव जारी है. बीते पांच कारोबारी सत्रों से बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज यानी 16 मार्च की बात करें तो दो कंपनियों के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट है. SBI Life Insurance की तरफ से 25 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. TAPARIA TOOLS ने 775 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. एसबीआई लाइफ का शेयर (SBI Life Share Price) बुधवार को 1066 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. तपाड़िया टूल्स का शेयर (Taparia Tools Share Price) बुधवार को 12.14 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. आइए दोनों कंपनियों के डिविडेंड के बारे में विस्तार से जानते हैं.
SBI Life Dividend Record Date
BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, SBI Life Insurance ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 25 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.5 रुपए के डिविडेंड (SBI Life Dividend Record Date) का ऐलान किया है. रिकॉर्ड डेट 16 मार्च है. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए कंपनी की तरफ से यह पहला डिविडेंड जारी किया गया है. इससे पहले कंपनी ने मार्च 2022 में 20 फीसदी यानी प्रति शेयर 2 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था.
SBI Life Share price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बुधवार को SBI Life Insurance का शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1066 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1339 रुपए और न्यूनतम स्तर 1034 रुपए है. मार्केट कैप 1 लाख 6 हजार 693 करोड़ रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 5.5 फीसदी, एक महीने में 9.6 फीसदी और तीन महीने में 16.21 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक इसमें 13.34 फीसीद का करेक्शन आया है.
Taparia Tools Dividend Record Date
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कास्टिंग एंड फोर्जिंग सेक्टर की कंपनी Taparia Tools ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 775 फीसदी यानी प्रति शेयर 77.5 रुपए का डिविडेंड (Taparia Tools Dividend Record Date) जारी किया है. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2022 में 525 फीसदी यानी 52.50 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. इस फिस्कल में अब तक कुल 130 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया जा चुका है. कंपनी कुल 30 लाख 35 हजार 750 स्टॉक के लिए 23 करोड़ 52 लाख 70 हजार 625 रुपए का डिविडेंड बांटेगी.
Taparia Tools शेयर प्राइस
बुधवार को Taparia Tools का शेयर 12.14 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है. न्यूनतम स्तर 10.50 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप केवल 3 करोड़ रुपए है. दिसंबर तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो नेट सेल्स 193.32 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 6.62 फीसदी उछाल के साथ 19.29 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल मार्जिन 8.17 फीसदी उछाल के साथ 26.35 करोड़ रुपए रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:14 PM IST