वीकेंड में कुर्सी-टेबल बनाने वाली इस कंपनी ने जारी किया 200% डिविडेंड, नोट करें रिकॉर्ड और पेमेंट डेट
Dividend Stocks: कुर्सी और टेबल समेत अन्य प्लास्टिक मॉड्यूलर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Nilkamal ने 200 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. 30 जून को रिकॉर्ड डेट है. जानिए किस तारीख को डिविडेंड का पैसा मिलेगा.
Dividend Stocks: प्लास्टिक कुर्सी-टेबल बनाने वाली कंपनी नीलकमल ने FY2023 की चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 200 फीसदी के बंपर डिविडेंड (Nilkamal Dividend Details) का तोहफा देने का ऐलान किया है. नीलकमल एशिया की सबसे बड़ी प्लास्टिक मॉड्यूलर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी मॉड्यूलर फर्नीचर बनाने वाली कंपनी भी है. चौथी तिमाही में इस स्मॉलकैप कंपनी का प्रॉफिट करीब ढ़ाई गुना बढ़ गया.
Nilkamal Dividend Record Date
BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 200 फीसदी यानी प्रति शेयर 20 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 7 जुलाई 2023 को AGM की बैठक होनी है. 30 जून को रिकॉर्ड डेट (Nilkamal Dividend Record Date) रखा गया है. डिविडेंड का भुगतान 17 जुलाई या उसके बाद किया जाएगा. FY2023 में कंपनी ने इससे पहले जुलाई 2022 में प्रति शेयर 15 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था.
Nilkamal Q4 Results
चौथी तिमाही के रिजल्ट (Nilkamal Q4 Results) की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर टोटल इनकम 832.41 करोड़ रुपए रही. इसमें 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. नेट प्रॉफिट 48.23 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 19.93 करोड़ रुपए था.
FY2023 का ओवरऑल प्रदर्शन
TRENDING NOW
FY2023 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो टोटल इनकम 3141.9 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 133.99 करोड़ रुपए रहा. बीते हफ्ते यह शेयर 2134 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 3185 करोड़ रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:30 AM IST