दिग्गज ऑटो कंपनी का आया रिजल्ट, Q4 मुनाफा घटा, 210% डिविडेंड का ऐलान
Dividend stocks: शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में ऑटो कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. हालांकि, आय में बढ़त रही. नतीजे के साथ Hyundai ने शेयरधारकों के लिए 210% डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है.
)
03:53 PM IST
Hyundai Motor Q4 Results, Dividend: दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटो मोबाइल कंपनी ह्युंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में ऑटो कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. हालांकि, आय में बढ़त रही. नतीजे के साथ Hyundai ने शेयरधारकों के लिए 210% डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है.
Hyundai Motor Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, FY25 की चौथी तिमाही में Hyundai Motor India का मुनाफा 3.7 फीसदी घटकर 16,143 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 16,772 करोड़ रुपये था. हालांकि, मार्च तिमाही में कंपनी की आय 1.5% चढ़कर 17,940 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. पिछले साल समान तिमाही में यह 17,671 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये 5 Railway Stocks, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
Sharekhan के ये 5 सॉलिड शेयर लॉन्ग टर्म में कराएंगे धांसू कमाई! 39% तक के अपसाइड के लिए तुरंत करें खरीदारी
)
₹20,000 की नौकरी वाले भी बनेंगे Crorepati! सिर्फ 7 स्टेप याद रखें और पैसा लगाकर भूल जाएं, हाथ आएंगे ₹10589741
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-3 GP-2000 वालों की मौज! बेसिक, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA, कितनी होगी Net Salary?
)
NueGo ने इस रूट पर शुरू की इलेक्ट्रिक बस सर्विस; प्रीमियम सीट, कंफर्ट और सेफ्टी का भरोसा, टिकट प्राइस बस इतना...
)
7th CPC: केंद्रीय कर्मचारियों का लगेगा JackPot! जुलाई में होगा इतना बड़ा DA Hike, 57% से ऊपर पहुंचा, आगे क्या?
)
एक या दो नहीं, पूरी 46 जगह से आपकी कमाई पर नजर रखता है Income tax department! जरा सी भी हुई चूक तो आएगा नोटिस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, मार्च तिमाही में EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 0.40 फीसदी बढ़कर 2,532.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इस तिमाही में 2,521.7 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी के मार्जिन में गिरावट आई है. यह 14.3% से घटकर 14.1% रहा.
ये भी पढ़ें- IPO: बेलराइज इंडस्ट्रीज का आईपीओ 21 मई को खुलेगा, प्राइस बैंड ₹85-90 प्रति शेयर फिक्स, जानिए पूरी डीटेल
Hyundai Motor Results
कंपनी के नतीजों पर मैनेजिंग डायरेक्टर Unsoo Kim ने कहा, FY25 का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि हम बदलती ग्राहक अपेक्षाओं के अनुरूप तेजी से प्रतिक्रिया देकर परिस्थितियों का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम हैं. CRETA इलेक्ट्रिक और Alcazar FL जैसे उत्पादों की लॉन्चिंग और अलग-अळग सेगमेंट्स में उत्पादों के लगातर रिफ्रेशमेंट्स ने हमें हमारी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाए रखने में मदद की.
Hyundai की प्रमुख वैश्विक उभरते बाजारों में मजबूत ब्रांड उपस्थिति ने हमें विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और वर्षभर निर्यात मात्रा बनाए रखने में सक्षम बनाया. पिछले साल हमारे वित्तीय प्रदर्शन में मजबूती और लचीलापन दर्शाता है, जो बेहतर रियलाइजेशन और प्रभावी कॉस्ट कंट्रोल उपायों के कारण निरंतर राजस्व और मजबूत परिचालन मार्जिन के रूप में सामने आया है.
वर्तमान मैक्रो-अस्थिरताओं और कमजोर होती ग्राहक भावना के बीच निकट भविष्य में घरेलू मांग के दृष्टिकोण को लेकर हम सतर्क आशावादी बने हुए हैं. जहां हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में हमारी घरेलू बढ़ोतरी उद्योग के अनुमानित सिंगल डिजिट की ग्रोथ रेट के अनुरूप रहेगी, वहीं हम प्रमुख उभरते बाजारों में अपने मजबूत ब्रांड वैल्यू और विरासत का फायदा उठाते हुए और बेहतर फोकस के माध्यम से निर्यात में 7-8% वॉल्यूम ग्रोथ का लक्ष्य बना रहे हैं.
FY30 तक 26 प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च
उन्होंने कहा, आज हम यह घोषणा करते हुए भी उत्साहित हैं कि FY30 तक हमारे पास 26 उत्पादों (जिसमें नए मॉडल और अपडेट दोनों शामिल हैं) की एक आक्रामक लॉन्च योजना है, जिसमें 20 ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) वाहन और 6 EVs (इलेक्ट्रिक व्हीकल) शामिल होंगे. इसके अलावा,, हम हाइब्रिड (Hybrids) जैसे नए पर्यावरण अनुकूल पावरट्रेन भी पेश करने जा रहे हैं. हमें विश्वास है कि यह आक्रामक लॉन्च योजना, हमारी आगामी पुणे प्लांट की उत्पादन क्षमता के साथ मिलकर, भारत में हमारी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
03:53 PM IST