बाजार बंद होने के ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी के आए नतीजे, 100% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स
Escorts Kubota Q3 Results, Dividend: बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय और मुनाफा बढ़ा है. जबकि मार्जिन में गिरावट आई है. तिमाही नतीजे के साथ कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
)
Escorts Kubota Q3 Results, Dividend: ट्रैक्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी Escorts Kubota ने अपने नतीजों की घोषणा की दी है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय और मुनाफा बढ़ा है. जबकि मार्जिन में गिरावट आई है. तिमाही नतीजे के साथ कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Escorts Kubota Q3 Results: मार्जिन में गिरावट, आय बढ़ी
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में Escorts Kubota का मुनाफा 8.5% बढ़कर 323 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 298 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 2,935.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2,706.4 करोड़ रुपये से 8.5 फीसदी को बढ़ोतरी है.
ये भी पढ़ें- Q3 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा बढ़ा, आय घटी, डिविडेंड का किया ऐलान, 2 साल में दिया 109% रिटर्न
TRENDING NOW
FY25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 3% बढ़कर 335.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इस तिमाही में 326 करोड़ रुपये था. वहीं, EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 12% से घटकर 11.4% पर आ गया है.
Escorts Kubota Dividend: 100% डिविडेंड का ऐलान
ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी Escorts Kubota ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 10 रुपये (100%) प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) के लिए रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी 2025 तय की गई है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 40% तक रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज इन 8 स्टॉक्स पर बुलिश
Escorts Kubota Share Price
Escorts Kubota का शेयर सोमवार (10 फरवरी) को 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 3305.45 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 4,422 रुपये और लो 2,647.45 रुपये है. एक साल में शेयर 17.68% तक चढ़ चुका है. जबकि पिछले 2 साल में शेयर 60% से ज्यादा बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- सोमवार को खरीदें ये 5 Stocks, 5-30 दिन में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
07:06 PM IST