डीजल दिल्ली में नौ महीने में सबसे सस्ता, जानें आज पेट्रोल-डीजल का भाव
रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.34 रुपये, मुंबई में 75.96 रुपये, चेन्नई में 72.99 रुपये और कोलकाता में 72.43 रुपये है.
अक्टूबर 2017 से अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में वैश्विक स्तर पर करीब 30 फीसदी की गिरावट
अक्टूबर 2017 से अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में वैश्विक स्तर पर करीब 30 फीसदी की गिरावट
डीजल की कीमत में रविवार को 13 पैसे तक की और कटौती हुई है. दिल्ली में रविवार को प्रति लीटर डीजल की कीमत 12 पैसे घटकर 64.38 रुपये, मुंबई में 12 पैसे घटकर 67.38 रुपये, चेन्नई में 13 पैसा घटकर 67.97 रुपये और कोलकाता में 12 पैसे घटकर 66.14 रुपये है. इससे पहले शनिवार को भी डीजल की कीमत में 7-8 पैसे की कमी हुई थी. शनिवार को प्रति लीटर डीजल की कीमत दिल्ली में 64.50 रुपये, मुंबई में 67.50 रुपये, चेन्नई में 68.10 रुपये और कोलकाता में 66.26 रुपये थी. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में डीजल की रिटेल कीमत 64.57 रुपये थी. मार्च 2018 के बाद दिल्ली में यह डीजल की न्यूनतम कीमत है.
पेट्रोल का भाव
रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.34 रुपये, मुंबई में 75.96 रुपये, चेन्नई में 72.99 रुपये और कोलकाता में 72.43 रुपये है. नोएडा में 7 पैसे की कटौती के बाद प्रति लीटर कीमत 70.22 रुपये है. यहां डीजल प्रति लीटर 63.74 रुपये बिक रही है. शनिवार को यह कीमत दिल्ली में कीमत 70.34 रुपये, मुंबई में 75.96 रुपये, चेन्नई में 72.99 रुपये और कोलकाता में 72.43 रुपये प्रति लीटर थी. आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल और डॉलर-रुपये की एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होता है. भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी पेट्रोलियम आयात (इंपोर्ट) करता है.
30 फीसदी की गिरावट
अक्टूबर 2017 से अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में वैश्विक स्तर पर करीब 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि सप्लाई ज्यादा हो गई है और डिमांड में कमी आ गई. लगातार गिरती कीमतों के बीच तेल उत्पादन करने वाले देशों की संस्था OPEC (ऑर्गनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज) और रसिया जैसे देश मिलकर कम तेल उत्पादन करने का फैसला लिया. ग्लोबल डिमांड को ध्यान में रखते हुए उत्पादन में 1.2 मिलियन बैरल रोजाना कटौती की गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(इनपुट एजेंसी से)
05:33 PM IST