गिरते बाजार में Defence कंपनी ने एयर-डिफेंस सिस्टम्स के लिए की बड़ी डील, 2 साल में 242% रिटर्न, रखें नजर
Defence Stocks: गिरते बाजार में डिफेंस कंपनी ने एयर-डिफेंस सिस्टम्स के लिए दो बड़ी डील करने की जानकारी दी है.
)
Defence Stocks: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखी गई। बाजार के ज्यादातर मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए. बाजार का रुझान नकारात्मक था. सेंसेक्स 1,018 अंक या 1.32% की गिरावट के साथ 76,293 और निफ्टी 309 अंक या 1.33% की गिरावट के साथ 23,072 पर क्लोज हुआ. गिरते बाजार में डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) ने एयर-डिफेंस सिस्टम्स के लिए बड़ी डील करने की जानकारी दी है. शेयर मंगलवार (11 फरवरी) को 4.76% की गिरावट के साथ 119.10 रुपये पर बंद हुआ है.
Apollo Micro Systems Updates
एक्सचेंज फाइलिंग में डिफेंस कंपनी Apollo Micro Systems ने कहा, हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी ने एंटी-ड्रोन (Anti-Drone) और एंटी-एयरक्राफ्ट (Anti-Aircraft) सॉल्यूशंस सहित एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम्स के ज्वाइंट मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और डेवलपमेंट पर केंद्रित एक रणनीतिक व्यापार साझेदारी के लिए Troop Comforts Limited के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर और आदान-प्रदान किया है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: इन किसानों को नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा, पाने के लिए करने होंगे ये 3 काम
TRENDING NOW

अपनी पत्नी को दे रहे हैं Cash तो भी मिल सकता है Income Tax Notice! नहीं जानते ये नियम तो जरूर पढ़ें- नहीं तो...

Gold पर कितना मिल सकता है लोन, कर्ज लेने के बाद अगर सस्ता हो जाए सोना तो उधारकर्ता पर क्या होगा असर?

DA Hike: 2 या 3%- कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता? 78 महीनों में पहली बार होगा ऐसा! केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा झटका

क्या OLA Electric की कंपनी होने जा रही दिवालिया? खबर आते ही ₹50 के नीचे फिसला शेयर का भाव, ये है पूरा मामला
इस सहयोग का उद्देश्य भारतीय रक्षा बलों, अर्धसैनिक बलों, पुलिस संगठनों, केंद्र सरकार के संगठनों, राज्य सरकार के संगठनों, सिविल सेक्टर और एक्सपोर्ट मार्केट की वर्तमान और भविष्य की मांगों को पूरा करने के लिए विभिन्न श्रेणियों की प्रणालियों की ज्वाइंट मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और डेवलपमेंट करना है.
इसके अलावा, Apollo Micro Systems और म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान हुआ. डिफेंस कंपनी ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए अलग-अलग डिफेंस सिस्टम्स के ज्वाइंट डेवलपमेंट के लिए Munitions India Limited के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए थे, जिसका अब दोनों पक्षों के बीच औपचारिक रूप से आदान-प्रदान हो गया है. इसके तहत, दोनों पक्ष एडवांस डिफेंस टेक्नोलॉजी के डिजाइन, विकास और तैनाती के लिए अवसरों की पहचान करेंगे और उनका उपयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें- बिना खेत इस चीज की खेती से हर महीने 50 हजार कमा रहा ये शख्स, 25-30 दिनों में फसल हो जाती है तैयार
Apollo Micro Systems: 50.97 करोड़ का ऑर्डर
वहीं, डिफेंस कंपनी को 10 फरवरी को एक ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे कई निजी कंपनियों से सिक्योरिटी सॉल्यूशन के कार्यान्वयन और रक्षा उत्पादों की आपूर्ति के लिए 50.97 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
Apollo Micro Systems Q3 Results: मुनाफा 83% बढ़ा
डिफेंस कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. FY25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 83 फीसदी बढ़कर 18.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में मुनाफा 9.96 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की आय 62 फीसदी बढ़कर 149.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. पिछले साल समान तिमाही में आय 91.84 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- 40% तक रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज इन 8 स्टॉक्स पर बुलिश
Apollo Micro Systems Share Price
डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) का 52 वीक हाई 157 रुपये है, जो इसने 21 जनवरी 2025 को बनाया है. 52 वीक लो 88.10 रुपये है. एक साल में शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, बीते 2 साल में शेयर ने 242% का बंपर रिटर्न दिया है.
05:56 PM IST