आपके पोर्टफोलियो में है ये Defence Stock? बाजार खुलते ही हलचल तय, वीकेंड में मिले दो बड़े सरकारी ऑर्डर
Avantel Order: डिफेंस कंपनी Avantel को वीकेंड में एक नहीं दो बड़े सरकारी ऑर्डर हाथ लगे हैं. पहला ऑर्डर DRDO और दूसरा ऑर्डर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से मिला है.
)
06:33 PM IST
Avantel Order: एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी Avantel को वीकेंड पर भारतीय रक्षा संस्थानों से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने शनिवार को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे 20 जून 2025 को ये पर्चेज ऑर्डर मिले हैं. इन दोनों ऑर्डर की कीमत टैक्स मिलाकर 24.73 करोड़ रुपए है. कंपनी को पहला ऑर्डर डीआरडीओ से मिला है. वहीं, दूसरा ऑर्डर नवरत्न पीएसयू मझगांव डॉक से मिला है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ऑर्डर की कुल कीमत 13.67 करोड़ रुपए
Avantel की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक पहला ऑर्डर डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लीकेशंस लेबोरेटरी, DRDO से मिला है. यह ऑर्डर सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDRs) के डेवलपमेंट के लिए है. इस ऑर्डर की कुल कीमत टैक्स सहित 13.67 करोड़ रुपए है. यह ऑर्डर अगस्त 2027 तक पूरा करना है. इस सौदे के लिए कंपनी को तीन फीसदी की परफॉर्मेंस बैंक गारंटी देनी होगी. ये ऑर्डर घरेलू है और किसी भी तरह के रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन के अंतर्गत नहीं आते हैं.
मझगांव डॉक से मिला 11.06 करोड़ रुपए
Avantel की एक अन्य रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक नवरत्न डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से मैन्यूफैक्चरिंग ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की कुल कीमत टैक्स 11.06 करोड़ रुपए है. इस ऑर्डर की समय-सीमा अप्रैल 2026 से अगस्त 2029 तय की गई है. इस ऑर्डर में भी पांच फीसदी की परफॉर्मेंस बैंक गारंटी की शर्त है. ये ऑर्डर भी घरेलू ऑर्डर है और रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन के अंतर्गत नहीं आता है.
सालभर में 20.22 फीसदी टूटा कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
देर मत करना! बाजार खुलते ही खरीद लेना ये 'पावरफुल' स्टॉक्स, लॉन्ग टर्म में मिलेगा 46% तक का दमदार अपसाइड
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान Avantel का शेयर 0.03% या 0.05 अंकों की गिरावट के साथ 153.45 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 0.65% या 1 अंकों की तेजी के साथ 154.95 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 200.89 रुपए और 52 वीक लो 95.12 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 1.93% तक चढ़ चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में शेयर ने 4.74% रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर 20.22% तक टूट चुका है.
06:33 PM IST