Defence PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को एक्शन के लिए रहें तैयार
Defence PSU Stocks: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को ONGC से बड़ा ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. सोमवार को बाजार खुलने पर खबर का एक्शन देखा जा सकता है.
Mazagon Dock Shipbuilders Order News
Mazagon Dock Shipbuilders Order News
Defence PSU Stocks: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को महारत्न कंपनी ONGC से बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन से 1486 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर पाइपलाइन रिप्लेसमेंट को लेकर है. इस प्रोजेक्ट को 28 फरवरी 2026 तक पूरा करना है. यह शेयर 4400 रुपए (Mazagon Dock Shipbuilders Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
पाइपलाइन बिछाने का है काम
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शिपबिल्डिंग एंड मेंटिनेंस के अलावा ऑयल सेक्टर में भी काम करती है. इस सेगमेंट में कंपनी ऑफशोर प्लैटफॉर्म्स, पाइपलाइन बिछाने जैसे काम होते हैं. ONGC से कंपनी को पाइपलाइन बिछाने का ही काम मिला है. यह रिप्लेसमेंट वर्क है.
Mazagon Dock Shipbuilders का ऑर्डर बुक दमदार
कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है और लगातार इसे नए ऑर्डर मिल रहे हैं. जून तिमाही का रिजल्ट जारी करने के बाद कंपनी ने बताया कि उसका ऑर्डर बुक 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का है. वैसे पिछले कुछ समय से यह शेयर एक रेंज में कारोबार कर रहा है. ऊपरी स्तर से काफी करेक्शन भी आया है.
Mazagon Dock Shipbuilders Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर ने 5 जुलाई को 5860 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. अभी यह शेयर 4400 रुपए के स्तर पर है. ऊपरी स्तर से यह करीब 25% टूट चुका है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. 1 जनवरी को शेयर का भाव 2287 रुपए था और इस साल का लो इसने 1795 रुपए का मार्च के महीने में बनाया था. इस डिफेंस स्टॉक ने इस साल अब तक 93 फीसदी और एक साल में 130 फीसदी का रिटर्न दिया है.
08:33 PM IST