Defence PSU का आया रिजल्ट, Q4 में 18% से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, 90% डिविडेंड का ऐलान
Defence PSU Stocks: बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में डिफेंस कंपनी का मुनाफा 18 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. जबकि आया में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
)
07:33 PM IST
BEL Q4 Results, Dividend: डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में डिफेंस कंपनी का मुनाफा 18 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. जबकि आया में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. नतीजों के साथ BEL ने अपने शेयरधारकों के लिए 90% डिविडेंड (Dividend) देने का ऐलान किया है.
BEL Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Defence PSU का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 18.4 फीसदी की बढ़त के साथ 2,104.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 1783.52 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में Defence कंपनी की आय 6.8 फीसदी बढ़कर 9,149.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इस तिमाही में 8,564 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- 10-15 दिनों में कमाई वाले 5 Stocks, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
10 दिन में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 40% चढ़ा स्टॉक, शेयर पर रहेगी नजर
)
8th Pay Commission: 61% DA, 1.92 फिटमेंट, बेसिक सैलरी ₹34,560, HRA ₹9,331, TA ₹1,350, कितनी बनेगी नेट सैलरी?
)
क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाए बिना हो गई मौत, तो कौन भरेगा पैसा? परिवार पर आएगा बोझ या माफ हो जाएगा कर्जा?
)
47% अपसाइड टारगेट, अच्छा वैल्यूएशन, पोर्टफोलियो में इस मेटल स्टॉक के लिए बनाएं जगह, ब्रोकरेज ने कहा खरीदें
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
SIP Calculator: नहीं देखी ऐसी रफ्तार, 40 की उम्र में बनेंगे Crorepati! 15 साल में मिलेंगे ₹1 करोड़ 90 लाख 37 हजार
)
आधा इंडिया Loan Settlement के बाद करता है ये गलती! फिर हाथ-पैर जोड़ने पर भी बैंक नहीं होते कर्ज देने को तैयार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
FY25 की चौथी तिमाही में EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 23.2 फीसदी बढ़कर 2,816 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के मार्जिन 30.8 फीसदी रहे हैं जो कि साल भर पहले 26.7 फीसदी पर थे.
BEL Dividend
डिफेंस पीएसयू BEL ने नतीजों के साथ अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. डिफेंस कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को 1 रुपये फेस वैल्यू पर 0.90 रुपये यानी 90% फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) देने की घोषणा की है. Defence PSU ने कहा, यह कंपनी की अगली वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अप्रूवल पर निर्भर करेगा.
BEL Order Book
रेगुलेटरी फाइलिंग में डिफेंस कंपनी ने कहा, कंपनी की ऑर्डर बुक की स्थिति 1 अप्रैल, 2025 को ₹71,650 करोड़ थी. बता दें कि बीते हफ्ते BEL को 572 करोड़ रुपये मूल्य के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल हुए. इस ऑर्डर्स में इंटीग्रेडेट ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्श सिस्टम (IDDIS), सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड रेडियो (SDR) और अटैक गन्स के लिए डेटा कम्युनिकेशन यूनिट (DCU), जहाजों के लिए AI आधारित समाधान, सिम्युलेटर, संचार उपकरण, जैमर, कलपुर्जे, सर्विस आदि शामिल हैं.
BEL Share Price
डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) का शेयर सोमवार (19 मई) को 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) ने 373.50 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो बीते 3 महीने में यह 43.47 फीसदी और 6 महीने में 30.44 फीसदी तक बढ़ चुका है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर में 40.45 फीसदी और 2 साल में 240 फीसदी का बंपर उछाल आया है. जबकि पिछले 3 साल में शेयर ने 380 फीसदी और 5 साल में 1655 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
07:33 PM IST