Defence PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर; इस साल दिया 160% का रिटर्न
Defence PSU Stock मझगांव डॉक को डिफेंस मिनिस्ट्री से एक और बड़ा ऑर्डर मिला है. गुरुवार को जब बाजार खुलेगा तो इस मल्टीबैगर स्टॉक पर नजर रखें.
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी मझगांव डॉक को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे रक्षा मंत्रालय से 6 नेक्स्ट जेनरेशन ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स का ऑर्डर मिला है. बाजार में आज जबरदस्त बिकवाली रही. इस बिकवाली में यह शेयर 4.4 फीसदी की गिरावट के साथ 2046 रुपए (Mazagon Dock Share)पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने इस साल 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Mazagon Dock Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मझगांव डॉक को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 1600 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को 6 नेक्स्ट जेनरेशन ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स को इंडिया कोस्ट गार्ड के लिए तैयार करना है. पहला वेसल्स 41 महीने के भीतर और उसके बाद बाकी के पांच वेसल्स 5-5 महीने अंतराल पर डिलिवरी करनी होगा.
दनादन मिल रहे हैं ऑर्डर
कंपनी को लगातार दनादन ऑर्डर्स मिल रहे हैं. इससे पहले 15 दिसंबर को कंपनी को 42 मिलियन डॉलर का ऑर्डर यूरोप से मिला था. यह ऑर्डर मल्टी पर्पस हायब्रिड पावर वेसल्स के लिए था. यह कंपनी डेस्ट्रॉयर, मिसाइल बोट, फ्लोटिंग बॉर्डर आउटपोस्ट, टग्स, वाटर टैंकर, बैराज, मल्टी पर्पस सपोर्ट वेसल्स समेत कई तरह का प्रोडक्ट बनाती है.
Mazagon Dock Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. Mazagon Dock Share 2046 रुपए पर बंद हुआ. 2485 रुपए इसका ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई है. 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 612 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 41300 करोड़ रुपए के करीब है. 2023 में इसने अब तक 160 फीसदी, 3 साल में 820 फीसदी और 5 साल में 1120 फीसदी के करीब मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:20 PM IST