₹4362 करोड़ के ऑर्डर से चमका यह Defence PSU Stock, केवल 3 हफ्ते में 48% उछला
Defence PSU Stock: मिसाइल बनाने वाली दिग्गज कंपनी भारत डायनामिक्स को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 4362 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. पिछले 3 हफ्तों में यह शेयर अपने लो से 48% उछल चुका है.
Defence PSU Stock Bharat Dynamics.
)
Defence PSU Stock Bharat Dynamics.
Defence PSU Stock: पिछले दिनों मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने आर्म्ड फोर्सेस के माडर्नाइजेशन को लकेर 54000 करोड़ रुपए के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. उसके बाद से डिफेंस स्टॉक्स में जान आ गई है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में भारत डायनामिक्स ने कहा कि उसने डिफेंस मिनिस्ट्री के साथ 4362.23 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इसके तहत इंडियन आर्म्ड फोर्सेस के लिए मिलिट्री इक्विपमेंट्स की सप्लाई की जाएगी.
Bharat Dynamics Share Price History
ऑर्डर मिलने के बाद Bharat Dynamics के शेयर में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है और यह ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 1350 रुपए के पार कारोबार कर रहा है. बता दें कि बाजार के करेक्शन में भी यह शेयर ज्यादा नहीं फिसला था. पिछले एक महीने में शेयर ने 30% से अधिक रिटर्न दिया है. जुलाई 2024 में शेयर ने 1795 रुपए का हाई बनाया था. 3 मार्च 2025 को यह 907 रुपए के न्यूनतम स्तर तक फिसला. पिछले तीन हफ्ते में अपने लो से यह 48% से अधिक जंप ले चुका है.
Bharat Dynamics Share Price Target
Bharat Dynamics को लेकर ज्यादातर ब्रोकरेज बुलिश हैं. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने BUY रेटिंग के साथ में 1351 रुपए का टारगेट दिया है. ICICI सिक्योरिटीज ने खरीद की सलाह और 1400 रुपए का टारगेट दिया है. बता दें कि यह कंपनी गाइडेड मिसाइल, अंडर वाटर मिसाइल और कई तरह के एलाइड डिफेंस इक्विपमेंट्स बनाती है. MRSAM यानी मीडियम रेंज सर्फेस-टू-एयर मिसाइल यही कंपनी बनाती है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:12 PM IST