इस Defence PSU को 45000 करोड़ की बड़ी डील संभव, इसी हफ्ते आने वाला है रिजल्ट; इस साल दिया 60% रिटर्न
Defence PSU हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के लिए अच्छी खबर है. बहुत जल्द कंपनी को 45000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 60% का रिटर्न दिया है.
Defence PSU: डिफेंस सेक्टर लगातार चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, सरकार का फोकस स्वदेशीकरण पर है जिसका फायदा सरकारी और प्राइवेट डिफेंस कंपनियों को हो रहा है. SIPRI के मुताबिक, भारत दुनिया का सबसे बड़ा डिफेंस इंपोर्टर है. जाहिर है, आयात घटाने का फायदा घरेलू कंपनियों को मिलेगा. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इंडियन आर्मी HAL से 90 से अधिक लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LUH Helicopter) खरीद सकती है.
पहला ऑर्डर करीब 45000 करोड़ रुपए का होगा
जी बिजनेस की एक्सक्सूसिव जानकारी के मुताबिक, DAC यानी डिफेंस एक्वीजिशन काउसिंल की बैठक कुछ समय में होने वाली है जिसमें इस प्रस्ताव पर मुहर लगाया जा सकता है. यह सौदा करीब 45000 करोड़ रुपए का हो सकता है. अगले 10 साल में भारतीय सेना 250 हेलिकॉप्टर खरीदने की तैयारी में है.
#ZBizExclusive
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 8, 2023
HAL से भारतीय सेना खरीद सकती है 90+ LUH हेलिकॉप्टर, DAC में जल्द लिया जाएगा फैसला
करीब ₹45,000 करोड़ की बड़ी डील संभव, अगले 1 साल में 250 हेलिकॉप्टर खरीदेगी भारतीय सेना@AnuveshRath #HAL #IndianArmy #Helicopter pic.twitter.com/9tX83fnzHg
एविएशन स्क्वॉड्रन को करना है अपडेट
रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन आर्मी अपने एविएशन स्क्वॉड्रन को अपग्रेड करना चाहती है. वर्तमान में इस स्क्वॉड्रन में Cheetah और Chetak हेलिकॉप्टर हैं जिसकी टेक्निकल लाइफ खत्म होने की कगार पर है. इसको रिप्लेस करने के लिए इंडियन आर्मी को करीब 250 LUH हेलिकॉप्टर की जरूरत होगी.
HAL की वर्तमान क्षमता सालाना 30 हेलिकॉप्टर तैयार करने की
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HAL यानी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की बात करें तो उसकी वर्तमान क्षमता एक साल में ऐसे 30 हेलिकॉप्टर तैयार करने की है. ऐसे में संभव है कि इंडियन आर्मी लीजिंग मॉडल पर भी विचार करे. जानकारी के मुताबिक, HAL को इस साल तक पहले ट्रांच का ऑर्डर मिल सकता है और इस साल पहले हेलिकॉप्टर की डिलिवरी भी संभव है.
Hindustan Aeronautics Share Price History
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 10 नवंबर को सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी. यह शेयर आज 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 2045 रुपए पर बंद हुआ. एक महीने में इस शेयर में 6 फीसदी, छह महीने में 40 फीसदी और इस साल अब तक 60 फीसदी का उछाल आया है.
04:08 PM IST