Box Office Collection: एक बार फिर चला सलमान का जादू, दो दिन में 'दबंग 3' ने की 50 करोड़ की कमाई
सलमान खान (Salman khan) की फिल्म 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस (Box office collection) पर धमाकेदार एंट्री की है. इस मूवी का सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. पहले दिन इस मूवी ने लगभग 24 करोड़ रुपए की कमाई की है.
दूसरे दिन भी मूवी का कलेक्शन लगभग 24 करोड़ रुपए रहा है. (Image Source: Taran adarsh twitter)
दूसरे दिन भी मूवी का कलेक्शन लगभग 24 करोड़ रुपए रहा है. (Image Source: Taran adarsh twitter)
सलमान खान (Salman khan) की फिल्म 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस (Box office collection) पर धमाकेदार एंट्री की है. इस मूवी का सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. पहले दिन इस मूवी ने लगभग 24 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं दूसरे दिन भी मूवी का कलेक्शन लगभग 24 करोड़ रुपए रहा है.
तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, दबंग 3 ने दूसरे दिन 24.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. पहले और दूसरे दोनों दिन का कलेक्शन मिलाया जाए तो मूवी का अबतक का कारोबार 49.25 करोड़ रुपए का हो गया है. बता दें पहले दिन दबंग 3 ने 24.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह मूवी के सभी वर्जन की टोटल कमाई है.
#Dabangg3 stays in the same range on Day 2... Few circuits up, few down... Protests hit biz hard... Loses approx ₹ 7.5 cr to ₹ 9 cr in 2 days... Biz should see a turnaround on Day 3 [Sun]... Fri 24.50 cr, Sat 24.75 cr. Total: ₹ 49.25 cr. India biz. Note: All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2019
उम्मीद से कम रही मूवी
आपको बता दें कि मूवी रिलीज होने से पहले इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें थी, लेकिन देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण मूवी को काफी नुकसान हुआ है. फिल्म रिलीज से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म पहले दिन 40 करोड़ से अधिक का कारोबार करेगी, लेकिन फिल्म 24 करोड़ के आंकड़े तक ही सिमट गई.
TRENDING NOW
100 करोड़ रुपए में बनी है मूवी
सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3 Budget)' के बजट की बात करें तो यह लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर काफी मेहनत करनी होगी. फिलहाल अभी तक मूवी को उस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिला है, जैसा दबंक 2 और 1 को मिला था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कई भाषाओं में हुई रिलीज
बता दें कि अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'गुड न्यूज (Good Newzz)' भी रिलीज होने रही है. ऐसे में सलमान खान की मूवी को काफी मेहनत करनी होगी. यह फिल्म तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज़ हुई है, लेकिन इन तीनों वर्जन से कुछ खास कलेक्शन नहीं हुए है. वैसे, इन कलेक्शन को भी जोड़ दें तो पहले दिन कमाई का आकड़ा 25 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है.
05:32 PM IST