बाजार बंद होने से पहले इस मिड कैप कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को किया खुश, हर शेयर पर मिलेगा 650% का बंपर डिविडेंड
शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ धमाकेदार डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. कमिंस इंडिया (Cummins India) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए.
शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ धमाकेदार डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. कमिंस इंडिया (Cummins India) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का जनवरी से मार्च के दौरान 318.5 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले समान तिमाही में 189 करोड़ रुपए था. कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए. इसके साथ 650% के बंपर डिविडेंड को भी मंजूरी दी है.
मिलेगा 650% का धमाकेदार डिविडेंड
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक Cummins India ने FY23 के लिए 2 रुपए के फेसवैल्यू पर 13 रुपए के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है. यानी प्रति शेयर निवेशकों को 650 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. इससे पहले 8 फरवरी, 2023 को भी कंपनी 12 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी. फाइनल डिविडेंड के लिए AGM में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलना बाकी है. मंजूरी मिलते ही निवेशकों के खाते में 31 अगस्त, 2023 तक डिविडेंड की रकम पहुंच जाएगी.
अनुमान से बेहतर तिमाही नतीजे
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि मार्च तिमाही में कुल आय 1926 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1493 करोड़ रुपए थी. यानी आय में सालाना आदार पर 29 फीसदी की पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है. चौथी तिमाही में मुनाफा भी पिछले साल की तुलना में 68.5 फीसदी बढ़ा है.
मार्जिन में 320 bps की पॉजिटिव ग्रोथ
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA भी 206 करोड़ रुपए से बढ़कर 326 करोड़ रुपए हो गया. इसके अलावा मार्जिन में भी 320 बेसिस पॉइंट्स का पॉजिटिव ग्रोथ दिखा. यह 13.8 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो गया है. BSE पर Cummins India का शेयर पौना फीसदी की मंजबूती के साथ 1696.75 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:25 PM IST