Coronavirus: दिल्ली-एनसीआर में दो तिहाई CNG स्टेशन बंद, चुनिंदा पंप ले सकेंगे गैस
Coronavirus in India: कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली राजधानी क्षेत्र, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में नगरबंदी की घोषणा को देखते हुए आईजीएल ने चुनिंदा सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से अपनी सेवा जारी रखने का निर्णय किया है.
घरों में पीएनजी (पाइप से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति) आपूर्ति सुचारू बनी रहेगी.
घरों में पीएनजी (पाइप से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति) आपूर्ति सुचारू बनी रहेगी.
Coronavirus in India: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के खतरे को देखते हुए दिल्ली आने जाने पर पाबंदी (Lockdown in Delhi) की घोषणा के बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में अपने दो तिहाई सीएनजी स्टेशन सोमवार को बंद कर दिए. इसकी प्रमुख वजह वाहनों के आवागमन पर रोक से वाहनों के गैस ईंधन की मांग की कमी होना है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली राजधानी क्षेत्र, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम (Noida, Greater Noida, Ghaziabad and Gurugram) में नगरबंदी की घोषणा को देखते हुए आईजीएल ने चुनिंदा सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से अपनी सेवा जारी रखने का निर्णय किया है.
दिल्ली-एनसीआर में कंपनी अब 55 सीएनजी स्टेशन का परिचालन करेगी. कंपनी की पाइप से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति निर्बाध जारी रहेगी. हालांकि इसके नए कनेक्शन नगरबंदी की अवधि तक जारी रहेंगे.
कंपनी ने कहा, ''इन शहरों में 23 मार्च से 31 मार्च 2020 तक कंपनी के 55 सीएनजी स्टेशन खुले रहेंगे. यह मुख्य तौर पर अनिवार्य और आपातकालीन सेवाओं के लिए वाहनों को ईंधन उपलब्ध कराएंगे. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कंपनी करीब 155 सीएनजी स्टेशन का परिचालन करती है. अन्य पेट्रोल पंपो पर सीएनजी बिक्री जारी रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के डिपो में उसकी जरूरत के मुताबिक सीएनजी उपलब्ध होगी.आईजीएल के खुले रखे जाने वाले 55 सीएनजी स्टेशनों में से 44 दिल्ली में, पांच गाजियाबाद में, तीन नोएडा में, दो ग्रेटर नोएडा में और एक गुरुग्राम में है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आईजीएल ने कहा है कि घरों में पीएनजी (पाइप से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति) आपूर्ति सुचारू बनी रहेगी. कंपनी के 24x7 ग्राहक देखभाल केंद्र, ईमेल, वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर काम करने के लिए क्षेत्रीय नियंत्रण केंद्र भी काम करते रहेंगे. हालांकि इस दौरान पीएनजी के नए कनेक्शन जारी नहीं किए जाएंगे.
04:29 PM IST