43 रुपये शेयर वाली कंपनी को गुड न्यूज, ₹1090 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला, 2 साल में 210% दिया रिटर्न
Patel Engineering Share Price: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि पटेल इंजीनियरिंग ज्वाइंट वेंचर (JV) को महाराष्ट्र में 1090 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना मिली है.
)
Patel Engineering Share Price: कमजोर बाजार में सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) को एक बड़ा प्रोजेक्ट हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि पटेल इंजीनियरिंग ज्वाइंट वेंचर (JV) को महाराष्ट्र में 1090 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना मिली है. कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर मंगलवार (18 फरवरी) को 3.19% गिरकर 43.10 रुपये पर है.
Patel Engineering Order: ₹1090 करोड़ का ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, महाराष्ट्र कृष्णा घाटी विकास निगम से 1,090.45 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना के लिए ज्वाइंट वेंचर में पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) को सबसे कम बोलीदाता (L1) घोषित किया गया है. कॉन्ट्रैक्ट में पटेल इंजीनियरिंग का हिस्सा 218.09 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 51% तक ताबड़तोड़ रिटर्न, खरीद लें ये 5 शानदार Stocks
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी ने कहा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को अपने ज्वाइंट वेंचर साझेदार के साथ नीरा देवघर दायां तट मुख्य नहर Km 87 से Km 135 तक और Km 65 से Km 135 के बीच माइनर ऑफटेकिंग के लिए पाइप लाइन वितरण नेटवर्क के निर्माण से संबंधित काम के लिए सबसे कम बोलीदाता (L1) घोषित किया गया है. यह प्रोजेक्ट 36 महीने में पूरा किया जाना है.
Patel Engineering Share Price
कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग का शेयर दो हफ्ते में 10 फीसदी और एक महीने 16.45 फीसदी गिरा है. जबकि इस साल शेयर 17.39 फीसदी तक टूट चुका है. बीते एक साल में शेयर में 38 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 210 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 74.99 रुपये और लो 42.51 रुपये है. अपने हाई से शेयर 42.59 फीसदी नीचे है.
03:11 PM IST