10 दिन में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 40% चढ़ा स्टॉक, शेयर पर रहेगी नजर
Interarch Building Solutions Share Price: एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम के लिए एथर एनर्जी (Ather Energy) से 80 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
)
06:28 PM IST
Interarch Building Solutions Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Interarch Building Solutions को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम के डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति और स्थापना के लिए एथर एनर्जी (Ather Energy) से 80 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. शुक्रवार (20 जून) को कंस्ट्रक्शन स्टॉक 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 2061 रुपये पर बंद हुआ है. बता दें कि Interarch Building अगस्त, 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी.
Interarch Building Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 80 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को नौ महीने के भीतर पूरा किया जाना है, जिसमें ऑर्डर के साथ 10% अग्रिम भुगतान किया जाना है. Interarch Building Solutions भारत में टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशन प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें- 7 दिन में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैंये 6 शेयर, लिस्ट में Defence Stock भी शामिल
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एथर एनर्जी (Ather Energy) एक भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) कंपनी है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी पैक, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सहायक सॉफ्टवेयर सिस्टम के डिजाइन, विकास और इन-हाउस असेंबली में लगी हुई है.
इसके पहले, 10 जून को कंपनी को एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) से 45 करोड़ रुपये का खरीद ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर में प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम का डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, आपूर्ति और निर्माण शामिल है. मुख्य शर्तों में 5% अग्रिम भुगतान और 6 महीने की समयसीमा शामिल है.
ये भी पढ़ें- स्मॉलकैप पावर कंपनी को Maharatna PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 20% बढ़ा स्टॉक, रखें नजर
कैसा रहा मार्च तिमाही का नतीजा?
Interarch Building Solutions ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो उच्च राजस्व के कारण 38.68 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में इसका मुनाफा29.69 करोड़ रुपये था. प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग (पीईबी) उद्योग में शामिल कंपनी की कुल आय 2024-25 की जनवरी-मार्च अवधि में बढ़कर 470.58 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 390.23 करोड़ रुपये थी.
3 महीने में 40% बढ़ा स्टॉक
कंस्ट्रक्शन स्टॉक का 52 वीक हाई 2,371 रुपये है और लो 1,110.65 रुपये है. BSE पर कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,429.59 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें को एक हफ्ते में यह 5 फीसदी और 2 हफ्ते में 8 फीसदी तक टूट चुका है. हालांकि, बीते एक महीने में शेयर 13 फीसदी और 3 महीने में 40 फीसदी तक बढ़ा है.
06:28 PM IST