स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹2191 करोड़ का ठेका, शेयर का भाव 23 रुपये से कम, रखें नजर
Construction Stock: HCC ने टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (TPL) के साथ साझेदारी में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) से 2,191 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है.
)
02:26 PM IST
HCC Share: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC) ने टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (TPL) के साथ साझेदारी में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) से 2,191 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है. कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 22.95 रुपये पर है.
HCC Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग में HCC ने कहा कि 2,191 करोड़ रुपये का यह ठेका एमपीएमआरसीएल के लिए भूमिगत सुरंगों और स्टेशनों सहित 8.65 किलोमीटर लंबे गलियारे के निर्माण के लिए है. ज्वाइंट वेंचर में HCC की 55 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, पैकेज आईएन-05आर 31.32 किलोमीटर लंबी इंदौर मेट्रो चरण-1 परियोजना का एकमात्र भूमिगत खंड है. इस हिस्से में सुरंग खोदने की मशीन (टीबीएम) से 11.32 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण और इंदौर रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, छोटा गणपति, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, बीएसएफ/कलानी नगर और एयरपोर्ट पर सात भूमिगत स्टेशनों का निर्माण शामिल है.
ये भी पढ़ें- लॉन्ग-टर्म के लिए 10 दमदार स्टॉक्स, 79% तक मिल सकता है रिटर्न
TRENDING NOW
)
Rich Dad Poor Dad के लेखक ने 411 शब्दों में बता दिया सोने का पूरा भविष्य, 2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड
)
RBI ने कैंसिल किया इस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, नहीं कर पाएगा बैंकिंग कारोबार, अब आपके जमा पैसों का क्या होगा?
)
गुरुग्राम को टक्कर देने आया ये इलाका, जेवर एयरपोर्ट से प्रॉपर्टी रेट का रॉकेट होना तय! होगी पैसों की बारिश!
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बता दें कि हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) मुंबई मेट्रो लाइन 111 में लगी हुई है, जिसमें 4 किलोमीटर लंबी जुड़वां सुरंगें और 4 स्टेशन और 2 चेन्नई मेट्रो पैकेज का निर्माण किया जा रहा है. कंपनी ने भारत की मेट्रो विस्तार योजना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसने दिल्ली मेट्रो, बैंगलोर मेट्रो, मुंबई मेट्रो लाइन 1 और कोलकाता मेट्रो के मुख्य भाग का निर्माण किया है.
ये भी पढ़ें- सुरजना की खेती ने किसान की बदली जिंदगी, एक एकड़ से कमा लिए 2 लाख रुपये, इस तकनीक से बढ़ाई कमाई
HCC Share Price
कंस्ट्रक्शन स्टॉक का 52 वीक हाई 57.46 रुपये है, जो इसने 26 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 21.98 रुपये है. शेयर अपने हाई से 60 फीसदी करेक्ट हो चुका है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो बीते एक महीने में शेयर 11.94 फीसदी और इस साल अब तक 40.29 फीसदी तक गिर गया है. वहीं, पिछले 3 महीने और 6 महीने में शेयर क्रमश: 48.57 फीसदी और 47.13 फीसदी टूटा है. पिछले एक साल में शेयर में 33.93 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, बीते 2 वर्ष में यह 61.63 फीसदी बढ़ा है.
02:26 PM IST