बाजार बंद होने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ऑर्डर, 1 साल में स्टॉक ने दिया 60% रिटर्न
सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी Power Mech Projects को गुजरात मिनलरल्स से फ्रेश ऑर्डर मिला है. इस स्टॉक ने एक साल में 60 फीसदी और पिछले 10 सालों में लिस्टिंग के बाद 10 गुना रिटर्न दिया है.
Power Mech Projects Order Book.
Power Mech Projects Order Book.
Construction Company: बाजार बंद होने से पहले सिविल कंस्ट्रक्शन की स्मॉलकैप कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट्स ने ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. इस कंपनी को 226.66 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर GMDC यानी गुजरात मिनरल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से मिला है. यह स्टॉक चौथाई फीसदी की मजबूती के साथ 6635 रुपए (Power Mech Projects Share Price) पर बंद हुआ.
Power Mech Projects Order Book
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Power Mech Projects को गुजरात मिनरल्स से यह वर्क ऑर्डर 250 (2X125) MW के पावर प्लांट के रीपेयर एंड मेंटिनेंस का मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर अगले 3 सालों के लिए मिला है. इससे पहले 19 सितंबर को कंपनी को 865 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.
Power Mech Projects का ऑर्डर बुक दमदार
यह ऑर्डर कंपनी को वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी से मिला था. 30 जून 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 57085 करोड़ रुपए का था. यह कंपनी पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर स्पेस में काम करती है. भारत के अलावा इसका प्रजेंस यूगांडा, सूडान, केन्या, मोरक्को, इराक और कतर जैसे देशों में फैला हुआ है.
10 सालों में 10 गुना हुआ यह स्टॉक
TRENDING NOW
यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. साल 2015 में 640 रुपए का इसका आईपीओ आया था. उस समय इसका ऑर्डर बुक 3524 करोड़ रुपए था. आज यह शेयर 6635 रुपए पर है जो इश्यू साइज के मुकाबले 10 गुना हो चुका है. इस दौरान ऑर्डर बुक करीब 17 गुना बढ़ चुका है. BHEL, टाटा पावर, अडानी, राइट्स, RVNL जैसी कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं.
04:18 PM IST