आज से दिल्ली में महंगी हुई CNG, गाजियाबाद और नोएडा में हुई सस्ती
दिल्ली और एनसीआर में CNG की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी के खुदरा बिक्री दामों में मामूली फेरबदल की घोषणा की है.
दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमतों में हुआ फेरबदल (फाइल फोटो)
दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमतों में हुआ फेरबदल (फाइल फोटो)
CNG वाहन चलाने वालों के लिए कुछ ग्राहकों के लिए यह खबर अच्छी है तो कुछ के लिए बुरी. दिल्ली और एनसीआर में CNG की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी के खुदरा बिक्री दामों में मामूली फेरबदल की घोषणा की है. दिल्ली और रेवाड़ी में CNG महंगी हो गई है जबकि गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इसकी कीमतें कम हो गई है. यह बदलाव 18 नवंबर से प्रभावी हो गया है.
आज से इस कीमत पर मिलेगा CNG
IGL ने दिल्ली और रेवाड़ी में CNG का बिक्री मूल्य 40 पैसे प्रति किलो बढ़ा दिया है. वही दिल्ली में कीमत अब 44.70 रुपये और रेवाड़ी में 54.45 रुपये किलो हो गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम 45 पैसे कम हो गई है. इन सभी शहरों में अब सीएनजी 50.80 रुपये किलो के दाम पर उपलब्ध होगी.
IGL announces revision in CNG price w.e.f. 18th November 2018. New CNG price in Delhi would be Rs. 44.70/- per kg; Rs.50.80/- per kg in Noida, Greater Noida & Ghaziabad and in Rewari it would be Rs. 54.45/-.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) November 17, 2018
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
While CNG price has been increased in Delhi and Rewari, it has been decreased in NCR.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) November 17, 2018
Further discount of Rs. 1.50/- per kg continues during off peak hours from 12:00 am to 6:00 am.
रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच जारी रहेगी रियायत
IGL ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच CNG की खरीदारी पर 1.5 रुपये प्रति किलो की रियायत जारी रहेगी. कंपनी ने कहा है कि इनपुट लागत बढ़ने की वजह से CNG के दाम में यह मामूली बदलाव जरूरी हो गया था.
12:36 PM IST