भावनगर में बनेगा CNG port terminal, सरकार ने दी मंजूरी
गुजरात मैरीटाइम बोर्ड (GMB Ports) ने इस बंदरगाह टर्मिनल की स्थापना के लिए फोरसाइट समूह के साथ एमओयू पर दस्तखत किए थे.
भावनगर में CNG port terminal बनाया जाएगा. राज्य सरकार ने 1900 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.
भावनगर में CNG port terminal बनाया जाएगा. राज्य सरकार ने 1900 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.
भावनगर में CNG port terminal बनाया जाएगा. राज्य सरकार ने 1900 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इस टर्मिनल को ब्रिटेन मुख्यालय वाले फोरसाइट ग्रुप और मुंबई के पद्मनाभ मफतलाल समूह द्वारा तैयार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अगुवाई वाले गुजरात संरचना विकास बोर्ड ने इस टर्मिनल के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह दुनिया का पहला सीएनजी बंदरगाह टर्मिनल होगा.
गुजरात मैरीटाइम बोर्ड (GMB Ports) ने इस साल जनवरी में हुए वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में भावनगर में इस बंदरगाह टर्मिनल की स्थापना के लिए फोरसाइट समूह के साथ एमओयू पर दस्तखत किए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देखें Zee Business LIVE TV
सीएनजी टर्मिनल के अलावा निवेशक भावनगर बंदरगाह पर रो-रो टर्मिनल, तरल कार्गो टर्मिनल और कंटेनर टर्मिनल का भी विकास करेंगे. इस पर कुल मिलाकर 1,900 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
09:48 PM IST