सरकार बेच रही है सस्ता एयर कंडीशनर, 5.4 स्टार रेटिंग वाले AC की आज ही कराएं बुकिंग
सरकारी संस्था ईईएसएल (EESL) ने बाजार दाम के मुकाबले 30 से 40 फीसदी सस्ते दामों पर एसी बेचना शुरू किया है. 5.4 स्टार रेटिंग वाला डेढ़ टन का एसी सबसे ज्यादा बिजली बचाने वाला एयर कंडीशनर बताया जा रहा है.
5.4 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर की बुकिंग आप ईईएसएल की आधिकारिक वेबसाइट eeslmart.in पर जाकर कर सकते हैं.
5.4 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर की बुकिंग आप ईईएसएल की आधिकारिक वेबसाइट eeslmart.in पर जाकर कर सकते हैं.
मोदी सरकार एलईडी बल्ब की कहानी अब एयर कंडीशनर यानी एसी में दोहराने की तैयारी कर चुकी है. सरकारी दखल के बाद जिस तरह एलईडी बल्ब के दाम आसमान से जमीन पर आ गए थे, उसी तरह एसी के दामों पर लगाम लगाकार उसे आम आदमी तक पहुंचाने की सरकार ने कोशिशें शुरू कर दी हैं. सरकारी संस्था ईईएसएल (EESL) ने बाजार दाम के मुकाबले 30 से 40 फीसदी सस्ते दामों पर एसी बेचना शुरू किया है.
इस साल 50,000 एयर कंडीशनर बेचने का लक्ष्य रखा है. सरकार ने एसी कंपनियों को भारी कंपटीशन देने की तैयारी कर ली है.
सरकारी संस्था ईईएसएल (EESL- Energy Efficiency Service Limited) ने सस्ते एसी की बिक्री शुरू की है. EESL की आधिकारिक वेबसाइट पर डेढ़ टन का एसी (Split) बेचा जा रहा है. खास बात ये है कि यह एकलौता ऐसा एसी है जिसकी 5.4 स्टार रेटिंग है. यानी सबसे ज्यादा बिजली बचाने वाला एसी है. ईईएसएल के इस एसी की कीमत 41,300 रुपये है, जो कि बाजार में बिकने वाले इस कैटेगरी एसी की कीमत के मुकाबले 30-40 फीसदी सस्ता है. इस एसी को वोल्टास कंपनी ने बनाया है.
TRENDING NOW
EESL के चीफ जनरल मैनेजर (टैक) एसपी जरनैल ने बताया कि उनका एयर कंडीशनर बाजार में मौजूद अन्य एयर कंडीशनरों के मुकाबले सबसे ज्यादा बिजली बचाता है. उन्होंने बताया कि इस साल अभी तक 3400 एयर कंडीशनर का ऑर्डर उन्हें मिल चुका है. इस एसी की बिक्री अभी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पुणे में की जा रही है.
सस्ते LED बल्ब के बाद अब सस्ता AC लाने की तैयारी में मोदी सरकार।@Singh_NehaVinod pic.twitter.com/ByrJqQq9CC
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 16, 2019
बता दें कि EESL ने उजाला स्कीम के तहत करोड़ों घरों में एलईडी बल्ब को पहुंचाया था. अब इस प्रयोग को एयर कंडीशनर में भी आजमाने की तैयारी है. इस एसी को EESL की वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है. सरकार की यह योजना कामयाब रही तो अगले साल 2 लाख एयर कंडीशनर बेचने का टारगेट तय किया जा सकता है. लोगों की जेब का ध्यान रखते हुए सरकार ने ईएमआई में भुगतान का विकल्प भी रखा है. साथ ही कुछ क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक का भी ऑफर है.
5.4 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर की बुकिंग आप ईईएसएल की आधिकारिक वेबसाइट eeslmart.in पर जाकर कर सकते हैं.
09:14 PM IST