CCI ने नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी वैपकॉस को नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनपीसीसी) के शेयरों के अधिग्रहण की अनुमति दे दी है. सीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उसने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी.
सीसीआई ने नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनपीसीसी) के शेयरों के अधिग्रहण की अनुमति दे दी है. (फाइल फोटो)
सीसीआई ने नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनपीसीसी) के शेयरों के अधिग्रहण की अनुमति दे दी है. (फाइल फोटो)
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी वैपकॉस को नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनपीसीसी) के शेयरों के अधिग्रहण की अनुमति दे दी है. सीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उसने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी.
आयोग ने दिया नोटिस
प्रतिस्पर्धा नियामक को दिए गए नोटिस के अनुसार इस सौदे के तहत जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरोद्धार मंत्रालय की ओर से भारत के राष्ट्रपति के पास एनपीसीसी की 98.89 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा. इसके अलावा प्रबंधन का नियंत्रण भी स्थानांतरित किया जाएगा.
एनपीसीसी का स्वामित्व स्थानांतरित होगा
इसमें कहा गया है कि इस सौदे के पूरे होने के बाद एनपीसीसी का स्वामित्व सरकार से वैपकॉस को स्थानांतरित हो जायेगा. एक अन्य ट्वीट में प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा कि उसने इंडो रामा सिन्थेटिक्स (इंडिया) में इंडोरामा नीदरलैंड बी वी के शेयरों के अधिग्रहण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
@CCI_India approves acquisition of shares of National Projects Construction Corporation Limited by WAPCOS Limited.
— CCI (@CCI_India) April 1, 2019
शेयरों के अधिग्रहण को मिली मंजूरी
आयोग ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उसने मेडप्लस हेल्थ सविर्सिज प्रा.लि. में पीआई अपाच्र्युनिटी फंड-एक द्वारा शेयर अधिग्रहण को मंजूरी दे दी.
05:33 PM IST