Budget 2019: बजट से सोने के भाव बढ़े, कीमतों में आया भारी उछाल
सरकार ने आम बजट 2019-20 में सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर आयात शुल्क बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है.
सोने पर आयात शुल्क बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है (फोटो- पीटीआई).
सोने पर आयात शुल्क बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है (फोटो- पीटीआई).
सरकार ने आम बजट 2019-20 में सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर आयात शुल्क बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है. इससे घरेलू बाजार में सोना और आभूषण महंगे हो गए हैं. आयात शुल्क में बढ़ोतरी की खबर आने के बाद दोपहर के कारोबार के दौरान कमोडिटी एक्सचेंज मैक्स में सोने के भाव में 731 रुपये या 2.14 प्रतिशत की तेजी देखी गई. इस समय सोने का भाव 34948 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर सीमा शुल्क 10 से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया. सरकार ने यह प्रस्ताव ऐसे समय किया है जबकि घरेलू आभूषण उद्योग आयात शुल्क में कटौती की मांग कर रहा था. पूर्व में वाणिज्य मंत्रालय भी आयात शुल्क में कटौती की सिफारिश कर चुका है.
TRENDING NOW
वित्त वर्ष 2018-19 में मूल्य के हिसाब से सोने का आयात तीन प्रतिशत घटकर 32.8 अरब डॉलर रह गया. सोने के आयात में गिरावट से चालू खाते के घाटे पर अंकुश रखने में मदद मिलती है. चालू खाते में विदेशी मुद्रा के बाह्य प्रवाह और अंत: प्रवाह का अंतर चालू खाते का घाटा कहलाता है.
वित्त वर्ष 2017-18 में बहुमूल्य धातुओं का कुल आयात 33.7 अरब डॉलर रहा था. 2016-17 में यह 27.5 अरब डॉलर और 2015-16 में 31.8 अरब डॉलर था. मात्रा के लिहाज से देखा जाए तो देश ने बीते वित्त वर्ष में 982 टन सोने का आयात किया. वित्त वर्ष 2017-18, 2016-17 और 2015-16 में सोने का आयात क्रमश: 955 टन, 778 टन और 968 टन रहा था. भारत दुनिया में सोने के सबसे बड़े आयातकों में से है. आयात से मुख्य रूप से घरेलू आभूषण उद्योग की जरूरत को पूरा किया जाता है.
03:07 PM IST