BSE Bonus Share 2025: दूसरा बोनस शेयर दे सकती है Multibagger Return देने वाली कंपनी, जानें तारीख
BSE Bonus Share 2025: BSE Ltd. ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 30 मार्च 2025 को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा.
)
BSE Bonus Share 2025: स्टॉक एक्सचेंज BSE Ltd (Bombay Stock Exchange) के निवेशकों के अच्छी खबर है. कंपनी जल्द ही दूसरे Bonus Share का ऐलान कर सकती है. स्टॉक एक्सचेंज BSE Ltd. ने बुधवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 30 मार्च 2025 को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो यह तीन सालों में BSE का दूसरा बोनस इश्यू होगा. इससे पहले, फरवरी 2022 में, कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे, जिसमें निवेशकों को प्रत्येक एक शेयर के बदले दो अतिरिक्त शेयर मिले थे. इसके पहले कंपनी 8 बार Dividend, 3 बार Interim Dividend और 2 बार Buyback Offer ला चुकी है.
BSE ने क्या कहा?
कंपनी के अनुसार, बोनस शेयर जारी करने का निर्णय आवश्यक मंजूरी मिलने के अधीन होगा. इसके साथ ही, SEBI (Prohibition of Insider Trading) Regulations, 2015 के तहत, इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने के लिए 26 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी. इसके अलावा, 1 अप्रैल 2025 से कंपनी के वित्तीय नतीजों की घोषणा के 48 घंटे बाद तक ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी.
BSE का यह फैसला निवेशकों के लिए अहम हो सकता है, क्योंकि बोनस शेयर जारी करने से मौजूदा शेयरधारकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा और शेयरों की लिक्विडिटी में सुधार हो सकता है. अब निवेशकों की नजर 30 मार्च की बोर्ड बैठक पर टिकी होगी, जहां इस फैसले पर अंतिम मुहर लग सकती है.
BSE Share Price History
TRENDING NOW
BSE का शेयर आज 3.6% गिरकर 4,484 रुपये पर बंद हुआ है. पिछले 1 महीने में इसमें 13% की गिरावट आई है. 6 महीनों में ये 19% चढ़ा है. और ये इस साल अभी तक 17% गिरा है. वहीं, 1 साल में इसका शेयर 94% चढ़ा है. पिछले 5 सालों में इसमें 4,375% का रिटर्न मिल चुका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:31 PM IST