Box Office Collection: बंपर ओपनिंग के लिए तैयार अक्षय-करीना, इस हफ्ते मिलेगी गुड न्यूज
Good Newwz फिल्म क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में रिलीज हो रही है, इसलिए इसे छुट्टियों का पूरा-पूरा फायदा मिलेगा.
गुड़ न्यूज़ इस साल में अक्षय कुमार की चौथी फिल्म है. इससे पहले उनकी केसरी, मिशन मंगल और Housefull 4 हिट रही हैं.
गुड़ न्यूज़ इस साल में अक्षय कुमार की चौथी फिल्म है. इससे पहले उनकी केसरी, मिशन मंगल और Housefull 4 हिट रही हैं.
अक्षय कुमार स्टारर गुड न्यूज़ (Good Newwz) 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म शुरू से ही चर्चा में है. Good Newwz फिल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने काम किया है. फिल्म में अक्षय-करीना और दिलजीत-कियारा पति-पत्नी बने हैं. Good Newwz के दो ट्रेलर सामने आ चुके हैं और दोनों ही खूब पसंद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग करेगी.
करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म Good Newwz आईवीएफ (In vitro fertilisation- इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) विषय पर आधारित है. राज मेहता के निर्देशन में बनी Good Newwz रोमांटिक- कॉमेडी है. आईवीएफ गर्भधारण करवाने का एक कृत्रिम सिस्टम है. आईवीएफ से जन्मे बच्चे को टेस्ट ट्यूब बेबी (परखनली शिशु) भी कहा जाता है.
सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म करीब 20 करोड़ की ओपनिंग के साथ अक्षय कुमार को गुड न्यूज़ दे सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्मी ट्रेड एनालिस्ट सुमित कंडेल के मुताबिक, यह फिल्म शुक्रवार को बंपर ओपनिंग करने जा रही है. अपने एक ट्वीट में सुमित ने अनुमान लगाया है कि गुड न्यूज़ पहले दिन 20-23 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. सुमित का कहना है कि यह फिल्म पहले तीन दिन लगभग 70-75 करोड़ और पहले हफ्ते करीब 122-125 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
सुमित कंडेल के मुताबिक यह फिल्म कुल 160 से 200 करोड़ रुपये तक कमाई कर सकती है.
चूंकि यह फिल्म क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में रिलीज हो रही है, इसलिए इसे छुट्टियों का पूरा-पूरा फायदा मिलेगा. एक बात और कि आने वाले दो हफ्तों में किसी बड़े स्टार की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इसलिए बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धमाका कर सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
गुड़ न्यूज़ इस साल में अक्षय कुमार की चौथी फिल्म है. इससे पहले उनकी केसरी, मिशन मंगल (Mission Mangal) और हाउसफुल 4 (Housefull 4) हिट रही हैं. अक्षय कुमार ने साल 1991 में सौगंध (Saugandh) फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
05:06 PM IST