बाजार खुलने से पहले नोट कर लें डीटेल्स, ये ऑटो कंपोनेंट कंपनी दे रही 2800% का बंपर डिविडेंड
Dividend Stock: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. बाजार के उतार-चढ़ाव में नतीजों के ही दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजों के साथ-साथ धमाकेदार डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं.
Dividend Stock: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. बाजार के उतार-चढ़ाव में नतीजों के ही दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजों के साथ-साथ धमाकेदार डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. ऐसा ही एक शेयर ऑटो कंपोनेंट सेक्टर का है, जिसने इसी महीने नया 52-वीक हाई बनाया है. इस शेयर का नाम है Bosch Ltd, जिसे Q4 में करीब 400 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने FY23 में अब तक 480 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दे चुकी है. इसमें फाइनल डिविडेंड भी शामिल हैं. खास बात यह है कि शेयर का परफॉरमेंस भी धमाकेदार है.
निवेशकों को मिलेगा ₹280 का डिविडेंड
एक्सचेंज फाइलिंग में BOSCH ने बताया कि कंपनी FY23 के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यु पर प्रति शेयर 280 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी है. इससे पहले मार्च, 2023 में 200 रुपए का डिविडेंड दिया था. इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 210 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी थी. बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी को 399 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 351 करोड़ रुपए था.
Q4 में मिलाजुला प्रदर्शन
चौथी तिमाही में आय भी करीब 23 फीसदी बढ़कर 4063 करोड़ रुपए हो गई है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 3311 करोड़ रुपए रही थी. कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA भी 18% बढ़कर 522 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है. Q4 में मार्जिन 13.3 फीसदी से घटकर 12.8 फीसदी हो गया है. ओवरऑल नतीजों की बात करें तो आय अनुमान से ज्यादा रही, लेकिन कामकाजी मुनाफा, मार्जिन और प्रॉफिट मार्केट के अनुमान से कमजोर रहे.
टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bosch के टॉप मैनेजमेंट में भी बदलाव देखने को मिलेगा. बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने चेयरमैन और डायरेक्टर Markus Bamberger का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. वे 1 अगस्त, 2023 से कंपनी के चेयरमैन और डायरेक्टर का पद छोड़ देंगे. जानकारी के मुताबिक Succession प्लानिंग के चलते पद से इस्तीफा दिया है. उनकी जगह सौमित्र भट्टाचार्य लेंगे, जो कि 2 अगस्त से 5 साल के लिए बोर्ड के चेयरमैन होंगे.
शेयर का प्रदर्शन
BSE पर Bosch का शेयर 10 मई को हल्की मजबूती के साथ 19359 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर ने महीने भर में निवेशकों को 4 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 6 महीने की अवधि में रिटर्न का आंकड़ा 15 फीसदी के पार पहुंच गया. जबकि सालभर में शेयर 44 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:44 AM IST