यहां करें ऑनलाइन मूवी टिकट बुक, ऐसे मिलेगा 500 रुपये तक का कैशबैक
Movie ticket : यह ऑफर सिर्फ अमेजन पे (Amazon Pay) यूजर के लिए BookMyShow पर वैलिड है. इसमें आप लाइव इंटरटेनमेंट की बुकिंग पर भी कैशबैक पा सकते हैं.
ध्यान रहे कि इस ऑफर का फायदा आप सिर्फ एक बार ही ले सकेंगे.
ध्यान रहे कि इस ऑफर का फायदा आप सिर्फ एक बार ही ले सकेंगे.
अगर आप आप मूवी देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार ऑफर है. अगर आप बुकमाईशो (BookMyShow) पर अमेजन पे से टिकट बुक करते हैं तो आपको 500 रुपये तक का एश्योर्ड कैशबैक (Assured cashback) मिल सकता है. बता दें कि टिकट बुक करने के लिए किसी प्रोमोकोड की भी जरूरत नहीं है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर के तहत आपको मिनिमम 45 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.
इस ऑफर पर मिनिमम 45 रुपये कैशबैक के लिए कम से कम टिकट बुकिंग की वैल्यू 300 रुपये होनी चाहिए. याद रहे यह ऑफर सिर्फ अमेजन पे (Amazon Pay) यूजर के लिए BookMyShow पर वैलिड है. इसमें आप लाइव इंटरटेनमेंट की बुकिंग पर भी कैशबैक पा सकते हैं. साथ ही इस बात का ध्यान रहे कि इस ऑफर का फायदा आप सिर्फ एक बार ही ले सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
फूड और बेवरेजेज पर भी ऑफ
अगर आप पीवीआर सिनेमा में फूड और बेवरेजेज पर आपको 50 रुपये का ऑफ मिल सकता है. इसके लिए मिनिमम 250 रुपये का ऑर्डर होना चाहिए. यह ऑफर BookMyShow की वेबसाइट और ऐप पर की गई बुकिंग पर वैलिड है. चेक आउट के समय कूपन कोड PVR50 और अगर आप मूवी टिकट बुकिंग के बाद फूड या बेवरेजेज बुक करते हैं तो आपको PVR50OFF कूपन कोड इस्तेमाल करना है.
12:51 PM IST