Q3 Results: BLS E-Services ने जारी किया रिजल्ट, मुनाफा 76.3% बढ़कर 14 करोड़ रुपये, शेयर पर रखें नजर
BLS E-Services Q3 Results: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 76.3% बढ़ा है, जबकि आय में 82.7% की बढ़ोतरी हुई है.
)
BLS E-Services Q3 Results: डिजिटल सर्विस देने वाली कंपनी बीएलएसई ई-सर्विसेज (BLS E-Services) ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 76.3% बढ़ा है, जबकि आय में 82.7% की बढ़ोतरी हुई है. शेयर सोमवार (10 फरवरी) को 1.56 फीसदी बढ़कर 181.85 रुपये पर बंद हुआ है.
BLS E-Services Q3 Results: मुनाफा और आय में बढ़ोतरी
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में BLS E-Services का मुनाफा 76.3 फीसदी बढ़कर 14 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. बीएलएस इंटरनेशनल की सब्सिडियरी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) ने शेयर बाजार को इस तिमाही नतीजे की सूचना दी. वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 7.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस दौरान तिमाही में कंपनी की कुल आय 82.7 फीसदी बढ़कर 133.1 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की तीसरी तिमाही में 72.8 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- Tata Group के इस कंपनी पर बड़ा अपडेट, सालभर में 45% उछला शेयर, रखें नजर
TRENDING NOW
बीएलएसई ई-सर्विसेज लि. (BLS E-Services) के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा, आगे बढ़ने के साथ हमारा रणनीतिक ध्यान व्यापक पहुंच बनाने और नए बाजार क्षेत्रों में प्रवेश करने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे के संवर्धन और विकास पर बना हुआ है. इसके साथ, हम ग्राहक अनुभव को बढ़ाने, परिचालन को सुव्यवस्थित करने और स्थायी और लाभदायक तरीके से व्यापार विस्तार को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं.
चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी का मुनाफा 83.4 फीसदी बढ़कर 41.5 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 22.6 करोड़ रुपये था. आलोच्य अवधि में कुल आय 29.9 फीसदी बढ़कर 299.8 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 के अप्रैल-दिसंबर के दौरान 230.9 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी के आए नतीजे,100% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स
09:21 PM IST