Railway Stock पर सोमवार को रखें नजर, वीकेंड में मिला बड़ा ऑर्डर; 1 साल में 220% रिटर्न
Railway Stocks: अलग-अलग तरह का रेलवे वैगन्स और ट्रेन सीट एंड बर्थ बनाने वाली कंपनी Oriental Rail Infrastructure को वीकेंड में ऑर्डर मिला है. सोमवार को बाजार खुलने पर स्टॉक पर नजर रखें.
Oriental Rail Infrastructure News
Oriental Rail Infrastructure News
Railway Stocks: इंडियन रेलवे के लिए काम करने वाली प्राइवेट कंपनी ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली से वीकेंड में नया ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 164 सीट एंड बर्थ सेट्स का ऑर्डर मिला है जो स्लिपर कोच के लिए है. यह मल्टीबैगर स्टॉक इस हफ्ते 309 रुपए (Oriental Rail Infrastructure Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार को बाजार खुलने पर स्टॉक पर नजर रखें.
Oriental Rail Infrastructure Order Book
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को इस ऑर्डर को 30 जून 2025 तक पूरा करना है. इस ऑर्डर की वैल्यु 9.41 करोड़ रुपए है. कंपनी के बर्थ एंड सीट बनानी है. जून तिमाही के रिजल्ट के साथ में कंपनी ने कहा था कि उसका ऑर्डर बुक इन-हैंड 1350 करोड़ रुपए का है.
Oriental Rail Infrastructure क्या करती है?
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Oriental Rail Infrastructure रेलवे वैगन्स के लिए कई तरह के कंपोनेंट बनाती है. सीट एंड बर्थ सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 50% है. यह रेलवे के हर तरह के कोच के लिए सीट एंड बर्थ बनाती है. इसकी सब्सिडियरी ओरिएंटल फाउंड्री लिमिटेड रोलिंग स्टॉक भी बनाती है. यह कंपनी 3 दशक पुरानी है. BSE पर यह साल 1996 में लिस्ट हुई थी.
Oriental Rail Infrastructure Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Oriental Rail Infrastructure का शेयर 309 रुपए पर बंद हुआ. 19 जुलाई को स्टॉक ने 445 रुपए का हाई बनाया था. वहां से यह 30% से ज्यादा करेंक्ट हो चुका है. 15 सितंबर 2023 को स्टॉक ने 77 रुपए का 52 वीक लो बनाया था. पिछले एक महीने में शेयर 20% टूटा है. इस साल अब तक 65 फीसदी और एक साल में 220 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
04:15 PM IST