Q4 Results: इस सरकारी बैंक का मुनाफा हुआ डबल, तीन महीने में कमाया ₹1388 करोड़
Q4 Results: बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) का मार्च तिमाही में मुनाफा 115% बढ़कर 1,388.19 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, यूनियन बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 81% बढ़ा.
यूनियन बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 81% बढ़ा. (File Photo)
यूनियन बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 81% बढ़ा. (File Photo)
Q4 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) का मार्च तिमाही में मुनाफा 115% बढ़कर 1,388.19 करोड़ रुपये हो गया. इस ग्रोथ में अन्य आय का खास योगदान रहा. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक ऑफ इंडिया (BOI) का मुनाफा बढ़कर 3,882 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 3,406 करोड़ रुपये था. बैंक 2023-24 के दौरान इक्विटी पूंजी के रूप में 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. इस कदम से बैंक में सरकार की हिस्सेदारी को 75% तक लाने में मदद मिलेगी.
ब्याज से आय 37% बढ़ी
BOI ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी मूल नेट इंटरेस्ट इनकम 37% बढ़कर 5,493 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान अग्रिमों में 13% की बढ़ोतरी हुई. नेट इंटरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 2.56% से बढ़कर 3.15% हो गया. मार्च तिमाही में बैंक की गैर-ब्याज आय सालाना आधार पर 1,587 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,099 करोड़ रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें- Success Story: 60 दिन की ट्रेनिंग में मिला कमाल का बिजनेस आइडिया, एक साल में कमा लिया ₹10 लाख
Union Bank of India Q4 Results
TRENDING NOW
वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 81% बढ़ा. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 80.57% बढ़कर 2,811 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने बताया कि बट्टे खाते में डाले गये लोन से वसूली में भारी बढ़ोतरी के कारण उसका मुनाफा बढ़ा.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने बताया कि पूरे वित्तवर्ष 2022-23 में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5,265 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,512 करोड़ रुपये हो गया. यूबीआई की मूल नेट ब्याज आय मार्च तिमाही में 21.88% बढ़कर 8,251 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान अग्रिमों में 13% की बढ़ोतरी हुई और नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 2.98% हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2.75% था
ये भी पढ़ें- आपने भी खरीदा है Amara Raja Batteries का शेयर? कंपनी ने दी ये बड़ी जानकारी
मार्च तिमाही में नॉन-इंटरेस्ट इनकम 62.48% बढ़कर 5,269 करोड़ रुपये हो गई. ऐसा वसूली के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन के चलते हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:45 PM IST