33% बढ़ा मुनाफा, लोन ग्रोथ भी हेल्दी, फिर भी टूट गया इस सरकारी बैंक का स्टॉक

Bank of India Q2 Results: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 32.86% ग्रोथ के साथ 1213 करोड़ रुपए रहा. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है.
33% बढ़ा मुनाफा, लोन ग्रोथ भी हेल्दी, फिर भी टूट गया इस सरकारी बैंक का स्टॉक

Bank of India Q2 Results.

Bank of India Q2 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. ओवरऑल बिजनेस में 14% से अधिक ग्रोथ दर्ज किया गया. डिपॉजिट्स में करीब 13.5% और लोन ग्रोथ 16% से अधिक रहा. मुनाफे में भी 33% की तेजी दिखी. इसके बावजूद शेयर पौने दो फीसदी टूट गया और 122 रुपए (Bank of India Share Price) पर बंद हुआ.

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 में ओवरऑल बिजनेस 14.43% उछाल के साथ 737938 करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट्स 13.40% उछाल के साथ 444450 करोड़ रुपए और लोन बुक 16.03% ग्रोथ के साथ 293488 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 32.86% ग्रोथ के साथ 1213 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2165 करोड़ रुपए से घटकर 1786 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 3.72% की गिरावट के साथ 3283 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.89% रहा.

असेट क्वॉलिटी में बड़ा सुधार

Add Zee Business as a Preferred Source

ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स सालाना आधार पर 0.84% से बढ़कर 1.01% रहा. रिटर्न ऑन इक्विटी 12.67% से बढ़कर 14.22% आ गया. ग्रॉस एनपीए 4.59% से घटकर 3.01% पर आ गया और नेट एनपीए 0.69% से घटकर 0.48% पर आ गया. प्रोविजन कवरेज रेशियो 96.88% रहा. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 17.34% है जिसमें टायर-1 बॉन्ड 14.98% है.

RECOMMENDED

शशांक शेखर आजाद

शशांक शेखर आजाद

News Editor at Zee Business (Digital).

Shashank Shekher is an accomplished business journalist and financial storyteller with a decade of newsroom experience. A passio

...Read More
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6