बाजार बंद होने के बाद PSU बैंक ने जारी किया Q2 बिजनेस अपडेट, 11.60% बढ़ा एडवांस, शेयर पर रखें नजर
Bank Of Baroda Q2 Business Update: बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी कर दिया है. दूसरी तिमाही में बैंक के ग्लोबल बिजनेस में 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
Bank Of Baroda Q2 Business Update: पब्लिक सेक्टर बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. जुलाई से सितंबर तिमाही में कंपनी के ग्लोबल बिजनेस में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही घरेलू और ग्लोबल एडवांसेज में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने विदेशी परिचालन को युक्तिसंगत बनाने की पहल के तहत अपने ओमान कारोबार को बैंक जोफार को बेचने का प्रस्ताव रखा है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूटा है.
Bank Of Baroda Q2 Business Update: एडवांस में हुई 11.60 फीसदी की बढ़ोतरी
बैंक ऑफ बड़ौदा की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में बैंक के एडवांस में सालाना आधार पर 11.60% की बढ़ोतरी हुई है और यह 11.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, डिपॉजिट में 9.11% की बढ़ोतरी के साथ यह आंकड़ा 13.63 लाख करोड़ रुपये रहा है. बैंक ने यह भी बताया कि 30 सितंबर 2024 तक घरेलू डिपॉजिट 11.50 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 7.14% ज़्यादा है.
Bank Of Baroda Q2 Business Update: घरेलू एडवांस में हुई 12.51 फीसदी की बढ़ोतरी
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा के घरेलू एडवांस में 12.51% की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि घरेलू रिटेल एडवांस में 19.95% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. बीओबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने ओमान क्षेत्र के अपने बैंकिंग कारोबार का अधिग्रहण बैंक जोफार द्वारा किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने की मंजूरी दे दी है. हालांकि, यह प्रस्ताव संबंधित नियामकीय प्राधिकरणों से मंजूरी के अधीन है.
Bank Of Baroda Q2 Business Update: 11.33 करोड़ रुपए ओमानी रियाल था कुल कारोबार
TRENDING NOW
ओमान में बैंक ऑफ बड़ौदा के परिचालन का कुल कारोबार 11.33 करोड़ ओमानी रियाल था, जबकि इसकी शुद्ध संपत्ति 2.55 करोड़ ओमानी रियाल थी. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा एक विस्तृत मूल्यांकन ढांचे के आधार पर अपने विदेशी परिचालन को युक्तिसंगत बनाने की कोशिश में लगा हुआ है. इस पहल के तहत बैंक ने चीन में अपनी थोक शाखा को 2020-21 के दौरान बंद कर दिया था. इसके अलावा त्रिनिदाद और टोबैगो में पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशी सब्सिडियरी बैंक ऑफ बड़ौदा (त्रिनिदाद और टोबैगो) लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी को अनसा मर्चेंट बैंक लिमिटेड को बेच दिया था.
08:29 PM IST