Bajaj Finance Q1 Results: कंपनी को ₹3440 करोड़ का प्रॉफिट, नतीजों के बाद शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश, कहा - छुएगा ₹8000 का लेवल
Bajaj Finance Q1 Results: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ब्याज से कमाई का आंकड़ा 5274 करोड़ रुपए से बढ़कर 6719 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के बुरे फंसे लोन में कमी आई है.
Bajaj Finance Q1 Results: बजाज ग्रुप की कंपनी Bajaj Finance ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 3440 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ है, जबकि अनुमान 3300 करोड़ रुपए का था. ब्याज से कमाई यानी NII 6719 करोड़ रुपए रही. नतीजों के बाद शेयर टूट गया है.
NPA में आई गिरावट
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ब्याज से कमाई का आंकड़ा 5274 करोड़ रुपए से बढ़कर 6719 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के बुरे फंसे लोन में कमी आई है. जून तिमाही में नेट NPA 0.34% से घटकर 0.31% हो गया है. ग्रॉस NPA भी 0.94% से घटकर 0.87% रहा.
शेयर में क्या करें?
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि नतीजों के बाद शेयर में जिस तरह का मोमेंटम बना हुआ है ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 7600 रुपए के आसपास का स्टॉपलॉस रखें. साथ ही 7900 और 8000 रुपए का टारगेट रखें.
Bajaj Finance Q1 Business Update
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कस्टमर फ्रेंचायजी 6.03 करोड़ से बढ़कर 7.3 करोड़, सालाना आधार पर 34% बढ़ा
इस तिमाई कस्टमर फ्रैंचाइज़ी में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त , 3 .84 mn की हुई बढ़त
कुल AUM 2.04 लाख करोड़ से बढ़कर 2.70 लाख करोड़ ( Up 32%, YoY)
तिमाही आधार पर AUM में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त (22700 करोड़)
कुल डिपाजिट 34102 करोड़ से बढ़कर 49900 करोड़ ( Up 46.3% YoY)
कंपनी की लिक्विडिटी स्टेबल है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:24 PM IST