Box Office पर धमाल मचा रही टाइगर की ये फिल्म, जानिए अभी तक की कमाई
आज बात उस सितारे की जो बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर टिकट खिड़की पर सफलता का दूसरा नाम बन चुका है. वो सुपर स्टार हैं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff).
'बागी-3' की सफलता ने सभी को चौंकाया.
'बागी-3' की सफलता ने सभी को चौंकाया.
Baaghi 3 Box Office Collection: सोशल मिडीया (Social Media) के खास प्लेटफॉर्म पर हम ज़ी बिज़नेस के जरिए आप तक लेकर आते है फिल्मों के चढ़ते-उतरते ट्रेंड्स की जानकारी. आखिर किस सितारे का मार्केट है गर्म और किस तरह से फिल्में कर रही हैं अच्छा कारोबार, कौन सी फिल्में हिट हो रही हैं. सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड ही नहीं साउथ की फिल्मों की भी तमाम जानकारी आप तक लेकर आते हैं.
आज बात उस सितारे की जो बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर टिकट खिड़की पर सफलता का दूसरा नाम बन चुका है. वो सुपर स्टार हैं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff). यंग जनरेशन का ऐसा सितारा जिसने हाल में अपनी फिल्मों के रिजल्ट से और बॉक्स ऑफिस फिगर से साबित कर दिया है कि वो लंबी रेस का घोड़ा है. बॉक्स ऑफिस के फिगर्स दिन पर दिन बेहतरीन होते जा रहें हैं.
Latest Release- 'बागी-3' (Baaghi 3) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
TRENDING NOW
'बागी-3' की सफलता ने सभी को चौंकाया.
फिल्म के ट्रेलर रिलीस होने के बाद काफी अच्छा रिस्पांस देखा गया था.
लेकिन फिल्म को खराब रिव्यू के बावजूद के बाद भी मिली कामयाबी.
फिल्म ने कोरोनावायरस की देहशत के चलते 70 करोड़ के ऊपर की ओपनिंग ली.
शनिवार थोड़ा डल हुआ 16 करोड़ के आसपास फिल्म ने कारोबार किया.
रविवार को फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई कि है. 20 करोड़ को लगभग.
अब तक बात करें तो फिल्म 84.97 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
80 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म मुनाफे की ओर बढ़ रही है.
फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन108.77 करोड़ का रहा हैं.
टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) की फिल्म
टाइगर श्रॉफ बने सक्सेस की गारंटी
8 फिल्मों में से 6 फिल्में रहीं कामयाब
सिर्फ दो फिल्में ऐसी थी जो फ्लॉप रहीं जिसमें कोई भारी नुकसान नहीं हुआ.
Heropanti टाईगर की पहली फिल्म थी जिसने 75 करोड़ का कारोबार किया.
कम बजट में बनी फिल्म जिसके चलते टाईगर रातों रात मशहूर हो गए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बागी की सक्सेस
बागी के पहले पार्ट ने 165 करोड़ का कारोबार किया
उसके बाद टाईगर की फिल्में लगातार बहतर होती रहीं.
Student of the year का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 120 करोड़ के ऊपर रहा.
War की बात करें तो 400 करोड़ के ऊपर वर्ल्ड वाइड कमाई की.
बागी-3 की रफ्तार थम नहीं रही है
आज के मुताबिक वीकडेज में फिल्म 7 से 8 करोड़ का मुनाफा कमा सकती है.
11:45 AM IST