Q2 Results: ₹697 स्टॉक प्राइस वाले स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 17% बढ़ा, जानिए पूरी डीटेल
Q2 Results: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में AU Small Finance Bank का नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर 402 करोड़ रुपये हो गया.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Q2 Results: एयू स्माल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में AU Small Finance Bank का नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर 402 करोड़ रुपये हो गया. स्मॉल फाइनेंस बैंक का एक साल पहले की समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 343 करोड़ रुपये था.
आय और NII बढ़ी
जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 2,957 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 2,240 करोड़ रुपये थी. बैंक की सितंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) बढ़कर 1,249 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,083 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- Q2 Results: Maharatna Company ने दिया दिवाली का तोहफा, डिविडेंड का किया ऐलान, मुनाफा 38% बढ़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.5% हो गया. बैंक की नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 1.91% पर रही जबकि सितंबर, 2022 तिमाही में यह 1.90% थी. एयू स्माल फाइनेंस बैंक का नेट एनपीए यानी फंसा कर्ज सितंबर, 2022 तिमाही के 0.56% से बढ़कर बीती तिमाही में 0.60% हो गया.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: दिवाली से पहले मुफ्त शेयर का तोहफा, मिलेगा 1 पर 6 बोनस शेयर, 3 साल में दिया 285% रिटर्न
09:01 PM IST