Angrezi Medium ने पहले दिन की 4 करोड़ की कमाई, मूवी की कमाई पर दिखा कोरोना का प्रहार
Angrezi Medium Box Office Collection Day 1: एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) और करनी कपूर (Kareena Kapoor) की मूवी 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. रिलीज के पहले दिन मूवी ने अच्छी शुरुआत की है.
तरण आदर्श (Taran Adarsh) के ट्वीट के मुताबिक, मूवी ने पहले दिन 4.03 करोड़ रुपए की कमाई की है.
तरण आदर्श (Taran Adarsh) के ट्वीट के मुताबिक, मूवी ने पहले दिन 4.03 करोड़ रुपए की कमाई की है.
Angrezi Medium Box Office Collection Day 1: एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) और करनी कपूर (Kareena Kapoor) की मूवी 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. रिलीज के पहले दिन मूवी ने अच्छी शुरुआत की है. फिलहाल देश में फैले कोरोना वायरस का असर मूवी की कमाई पर देखने को मिल सकता है.
मूवी ने पहले दिन की 4 करोड़ की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) के ट्वीट के मुताबिक, मूवी ने पहले दिन 4.03 करोड़ रुपए की कमाई की है. देश की राजधानी दिल्ली में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गयै है, जिसका असर मूवी की कमाई पर साफ दिखाई दे रहा है. बता दें देश की राजधानी दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में मूवी को दोबारा से रिलीज किया जाएगा. कोरोना के कारण दोनों राज्यों में सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद हैं.
#AngreziMedium Fri ₹ 4.03 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2020
Note: Biz has been severely affected due to closure of cinema halls in several states. #CoronaVirus #COVID19
2017 में रिलीज हुई थी हिंदी मीडियम
बता दें साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म हिंदी मीडियम को 23 करोड़ के बजट में बनाया गया था. तब फिल्म ने पहले दिन 2.81 करोड़ का बिजनेस किया था. ऐसे में अंग्रेजी मीडियम हिंदी मीडियम की तुलना में तो बेहतर शुरूआत की है लेकिन इसे उम्मीद से कम बताया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Trailer के बाद से ही काफी चर्चा में थी मूवी
इरफान खान (Irrfan Khan), करीना कपूर खान, राधिका मदान स्टारर फिल्म अंग्रेजी मीडियम देशभर में रिलीज हुई है. फिल्म का Trailer आने के बाद से ही काफी चर्चा में थी. इसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अंग्रेजी मीडियम को एचडी (HD) क्वॉलिटी में तमिलरॉकर्स (Tamil Rockers), टेलीग्राम (Telegram) पर लीक किया गया है. लीक होने के बाद फिल्म को फ्री में इन प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है. मुफ्त डाउनलोड और ऑनलाइन लिंक इन साइट्स पर दिया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मूवी में मुख्य भूमिका में हैं ये एक्टर
अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान, करीना कपूर और राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा दीपक डोबरियाल, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी भी सपोर्टिंग कास्ट के तौर पर फिल्म में हैं. ये फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है जिसमें इरफान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर मुख्य किरादार में नजर आई थीं. इस फिल्म में बाप बेटी के रिशते को बहुत की खूबसुरती से दर्शाया गया है. फिल्म के कंटेंट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
02:15 PM IST