आंध्र प्रदेश सरकार ने रद्द किए इंफ्रा प्रोजक्ट, NCC Infra के कारोबार पर होगा असर
जनमोहन सरकार के इस आदेश से आंध्र प्रदेश में करीब 30,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स प्रभावित होंगे. जो प्रोजेक्ट्स रद्द किए गए हैं उनमें जलापूर्ति, सिंचाई के भी प्रोजेक्ट शामिल हैं.
आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी ने राज्य के कई इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को रद्द करने की घोषणा की है.
आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी ने राज्य के कई इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को रद्द करने की घोषणा की है.
आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी ने राज्य के कई इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को रद्द करने की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले से वहां काम कर रही रियल एस्टेट कंपनियों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. स्टॉक मार्केट में भी रियल एस्टेट कंपनियों के शेयर लगातार गिर रहे हैं. एक ऐसी ही कंपनी है एनसीसी.
जनमोहन सरकार के इस आदेश से आंध्र प्रदेश में करीब 30,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स प्रभावित होंगे. राज्य में इस समय एनसीसी, जीएमआर, एल एंड टी के बड़ी संख्या में प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं.
प्रदेश के मुख्य सचिव एलवी सुब्रमण्यम ने बताया कि 30,000 करोड़ रुपये के जो प्रोजेक्ट्स रद्द किए गए हैं उनमें जलापूर्ति, सिंचाई के भी प्रोजेक्ट शामिल हैं.
TRENDING NOW
एनसीसी से 6100 करोड़ के प्रोजेक्ट रद्द
एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट वाईडी मूर्ति ने ज़ी बिजनेस से खात बातचीत करते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश सरकार ने कई प्रोजेक्ट्स कैंसिल करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव के आदेश के मुताबिक, 1 अप्रैल से पहले जो भी ऑर्डर दिए गए हैं और जिन प्रोजेक्ट का काम शुरू नहीं हुआ है, वे सभी प्रोजेक्ट रद्द कर दिए गए हैं. 6,100 करोड़ के ऑर्डर कैंसिल हो जाएंगे.
#CorporateRadar | आंध्र प्रदेश में सरकार बदलने से कारोबार को लेकर चिंताएं, #NCC के कारोबार पर कितना होगा असर और इस झटके से निपटने के लिए क्या है प्लान जानिए कंपनी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट वाई डी मूर्ति से..@SwatiKJain #ResultsOnZB pic.twitter.com/oZwbwjjUQ3
— Zee Business (@ZeeBusiness) 4 जून 2019
एनसीसी को मार्च में 6,100 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे, जिनमें ज्यादातर सिंचाई से संबंधित प्रोजेक्ट्स हैं. सरकार के इस आदेश के बाद एनसीसी का स्टॉक 117 रुपये से गिरकर 97 रुपये पर पहुंच गया.
हालांकि एनसीसी का कहना है कि उसके जो प्रोजेक्ट रद्द हुए हैं उनमें ज्यादातर वे हैं, जिनपर अभी काम शुरू नहीं हुआ है. इसलिए सरकार के उस आदेश का उन पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
05:04 PM IST