Amazon Investment In India : नेचर बेस्ड प्रोजेक्ट पर अमेजन भारत में करेगी 30 लाख डॉलर का निवेश
ई- कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एक बयान जारी करके ये जानकारी दी कि कंपनी भारत में बड़ा निवेश करेगी और ये निवेश कंपनी के एशिया-प्रशांत में नेचर बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए जमा 1.5 करोड़ डॉलर के फंड का हिस्सा होगा.
Amazon Investment: अमेजन कंपनी भारत में 30 लाख डॉलर का निवेश करने वाली है, कंपनी के अनुसार ये निवेश नेचर बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए होगा. जिसमें कंपनी सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ स्टडीज की मदद लेगी और वाइल्ड कार्बन प्रोजेक्ट्स से किसानों को औषधीय पेड़ लगाने में मदद करेगी.
सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ स्टडीज (CWS) के साथ मिलकर करेगी काम
अमेजन अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए वेस्टर्न घाट के समुदायों और कंजर्वेशन एफर्ट को सपोर्ट करने के लिए सेंटर फॉर वाइल्ड लाइफ स्टडीज के साथ काम करेगी. क्योंकि 30 प्रतिशत से ज्यादा वन्य जीव प्रजातियां यहां पाई जाती हैं, साथ ही यहां दुनिया के सबसे अधिक एशियाई हाथी और बाघ भी पाए जाते हैं .
CWS को देगी 10 लाख डॉलर
अमेजन कंपनी सीडब्ल्यूएस को ‘‘wild carbon’’ प्रोग्राम करने में मदद के लिए 10 लाख डॉलर देगी जिससे 10,000 किसानों को औषधीय पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने में मदद मिलेगी.साथ ही किसानों को उन पेड़ों को सेलेक्ट करने में मदद मिलेगी जो उनकी आजीविका और वन्य जीवन दोनों के लिए मददगार होंगे, उन्हें टेक्निकल सपोर्ट, एग्रोफोरेस्ट्री ट्रेनिंग और खराब पौधों को दोबारा लगाने में भी मदद मिलेगी.
अमेजन जल्द करेगा निवेश
सस्टेनेबिलिटी के लिए अमेजन की ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि एशिया पेसिफिक रीजन बड़े जंगल और समुद्र तटीय वातावरण का घर है, लेकिन साथ ही यह क्लाइमेट चेंज,बायोडायवर्सिटी लॉस और लैड डीग्रेडेशन के लिए संवेदनशील भी हैं . और इसी के लिए अमेजन इसमें जल्द निवेश करेगी ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके.
TRENDING NOW
वीकेंड में इस कंपनी को मिला ₹516 करोड़ का नया ऑर्डर, सालभर में 70% दिया रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
कमजोर बाजार में ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली दिग्गज कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 5% तक उछला, सालभर में दिया 345% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:50 PM IST