Amazon पैंट्री पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, 50% तक के ऑफ पर शॉपिंग का मौका
Amazon Offer: अमेजन पैंट्री (Amazon Pantry) पर जरूरत से जुड़े सामानों की खरीदारी पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ पाने का शानदार मौका है. इतनी ही नहीं एक तय राशि की खरीदारी पर डिलीवरी भी फ्री में की जा रही है.
कई प्रॉडक्ट्स पर स्पेशल डील ऑफर भी है.(रॉयटर्स)
कई प्रॉडक्ट्स पर स्पेशल डील ऑफर भी है.(रॉयटर्स)
Amazon Offer: ई-कॉमर्स की दिग्गज अमेजन (Amazon) लॉकडाउन में भी ग्राहकों के लिए जरूरी सामान पर शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. ग्राहकों के लिए फिलहाल अमेजन पैंट्री (Amazon Pantry) पर जरूरत से जुड़े सामानों की खरीदारी पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ पाने का शानदार मौका है. इतनी ही नहीं एक तय राशि की खरीदारी पर डिलीवरी भी फ्री में की जा रही है. साथ ही कई प्रॉडक्ट्स पर स्पेशल डील का भी ऑफर है.
ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और कूकिंग एसेंशियल
अमेजन पैंट्री के प्लेटफॉर्म पर अगर आप ब्यूटी प्रॉडक्ट (Beauty product) खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक का ऑफ मिल सकता है. अमेजन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप कूकिंग एसेंशियल (Cooking essential), ड्राई फ्रूट्स जैसी चीजें खरीदेंगे तो आप 50 प्रतिशत तक का ऑफ भी ले सकते हैं. गोदरेज कंपनी के जरूरी सामानों पर भी 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिल रहा है. कंपनी इसके अलावा किसी खास ब्रांड के प्रॉडक्ट पर स्पेशल डील भी लेकर आई है.
इन सामानों पर मिल रहा इतना ऑफ
हर रोज की जरूरत वाले सामानों में कूकिंग ऑयल पर 10 प्रतिशत तक, आटा और चावल पर 30 प्रतिशत तक, नमक-चीनी और मसालों पर 30 प्रतिशत तक, दालों पर 25 प्रतिशत तक का ऑफ ले सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, स्नैक्स और बेवरेजेज पर 20 प्रतिशत तक, हैंडवॉश-सैनिटाइजर पर 15 प्रतिशत तक, हाउसहोल्ड एसेंशियल पर 20 प्रतिशत तक और पर्सनल केयर पर 10 प्रतिशत तक का ऑफ ले सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
फ्री होम डिलीवरी
अमेजन पैंट्री (Amazon Pantry) के इस ऑफर के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर करना होगा. इसके बाद आप इसका फायदा ले सकते हैं. अमेजन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मिनिमम ऑर्डर वैल्यू 200 रुपये जरूर होने चाहिए. साथ ही अगर आप फ्री होम डिलीवरी चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 599 रुपये की खरीदारी करनी होगी.
10:01 AM IST