राकेश झुनझुनवाला की Airline का आएगा IPO, जानिए कब तक होगी लिस्टिंग
Akasa Air IPO: अकासा एयर की योजना इस दशक के अंत तक शेयर बाजार में लिस्ट होने की है. अकासा एयर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने वाली है और 100 से अधिक विमानों का ऑर्डर देने वाली है.
(File Image)
(File Image)
Akasa Air IPO: दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइंस कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) की योजना लिस्ट होने की है. एयरलाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विनय दुबे ने कहा, अकासा एयर की योजना इस दशक के अंत तक शेयर बाजार में लिस्ट होने की है. अकासा एयर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने वाली है और 100 से अधिक विमानों का ऑर्डर देने वाली है.
14 माह पुरानी एयरलाइन कंपनी
दुबे ने कहा, अकासा एयर (Akasa Air) इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने से पहले कंपनी अपनी ओर से और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. करीब 14 माह पुरानी एयरलाइन 16 घरेलू गंतव्यों के बीच प्रति हफ्ते 750 उड़ानों का संचालन करती है.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: 100 रुपये से सस्ते शेयर वाली कंपनी ने दिया 100% डिडिवेंड का तोहफा, 6 महीने में 40% तक रिटर्न
अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू करने का प्लान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरलाइन की चालू वित्त वर्ष के अंत तक अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू करने की योजना है. कंपनी ने 76 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दे दिया है, जो उसके बेड़े में 2027 के मध्य तक शामिल हो जाएंगे. अकासा एयर में फिलहाल 20 विमान हैं और 2023 के अंत तक कंपनी की तीन अंक में विमानों का ऑर्डर देने की योजना है.
एयरलाइन के सीईओ दुबे ने कहा कि कंपनी को पहले ही परिचालन से नकदी मिल रही है और नए ऑर्डर के लिए उसके वित्तीय स्थिति अच्छी है. आईपीओ के बारे में पूछने पर दुबे ने कहा कि 2027 तक मुझे यह संभव नहीं लगता है लेकिन इसे हम करना जरूर चाहते हैं। इस दशक के अंत तक आईपीओ लाने के बारे में हम सोच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Makhana Vikas Yojana: मखाने की खेती और स्टोरेज हाउस पर मिलेगी 75% तक सब्सिडी, आवेदन शुरू, जानिए जरूरी बातें
05:17 PM IST