5G की स्पीड में एयरटेल की बढ़ी कमाई, प्रॉफिट में लगाई 5 गुना की छलांग
Airtel Q3 Results: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 6 फरवरी को दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 गुना बढ़ गया है. नेट प्रॉफिट में 505% की तेजी के साथ 14,781 करोड़ रुपए की की कमाई हुई है.
)
Airtel Q3 Results: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 6 फरवरी को दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 गुना बढ़ गया है. नेट प्रॉफिट में 505% की तेजी के साथ 14,781 करोड़ रुपए की की कमाई हुई है. इसने एक साल पहले की समान अवधि में 2,442 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. Q3FY25 में फर्म का रेवेन्यू 19% बढ़कर 45,129 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि Q3FY24 में यह 37,900 करोड़ रुपए था. 6 फरवरी को बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर 2.32% गिरकर 1,622 रुपए पर बंद हुए.
कंपनी के MD ने कही ये बात
कंपनी के एमडी और वाइस चेयरमैन गोपाल वित्तल का कहना है कि हमने 45,129 करोड़ के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू के साथ एक और लगातार तिमाही हासिल की है. इंडस टावर्स का कंसोलिडेशन इस तिमाही से प्रभावी है. भारत के रेवेन्यू (इंडस को छोड़कर) में 4.8% की वृद्धि हुई. अफ्रीका ने 5.6% की मजबूत स्थिति बरकरार रखी. टैरिफ बढ़ाने से बढ़ा फ्लो भी कंपनी के लिए अच्छा साबित हुआ. हमने उद्योग में अग्रणी ARPU वृद्धि की एक और तिमाही की रिपोर्ट की, जो 245 रुपए तक पहुंच गई. हमने गुणवत्तापूर्ण ग्राहक प्राप्त करने और पोर्टफोलियो प्रीमियमाइजेशन पर अपने फोकस के आधार पर 6.5 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स जोड़े हैं.
05:43 PM IST