100 साल पुराने इस स्मॉलकैप बैंक ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट 225% उछला; 1 साल में दे चुका है 3 गुना रिटर्न
100 साल पुराने स्मॉलकैप कर्नाटका बैंक ने जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. बैंक के नेट प्रॉफिट में 225 फीसदी का बंपर उछाल आया है. FII इस बैंक में लगातार हिस्सेदारी बढ़ा रहा हैं. इस स्टॉक ने 1 साल में 3 गुना रिटर्न दिया है.
स्मॉलकैप सेगमेंट के कर्नाटका बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Karnataka Bank Q1 Results) का ऐलान किया है. 100 साल पुराने इस बैंक के प्रॉफिट में करीब 225 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 114 करोड़ रुपए से बढ़कर 371 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. मार्च तिमाही में बैंक को 354 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में करीब 18 फीसदी की तेजी रही और यह 687 करोड़ रुपए से बढ़कर 815 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 413 करोड़ के मुकाबले 601 करोड़ रुपए का रहा. मजबूत रिजल्ट के बाद यह शेयर 6 फीसदी उछाल के साथ 216 रुपए (Karnataka Bank Share Price) पर बंद हुआ.
Karnataka Bank की असेट क्लॉलिटी में सुधार
Karnataka Bank की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA 2316 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 2401 करोड़ रुपए था. नेट एनपीए 1263 करोड़ रुपए से घटकर 878 करोड़ रुपए रहा. फीसदी आधार पर ग्रॉस NPA 4.03% से घटकर 3.68% रहा. नेट NPA 2.16% से घटकर 1.43% रहा. मार्च तिमाही में ग्रॉस एनपीए 3.74 फीसदी और नेट एनपीए 1.70 फीसदी था.
Karnataka Bank है एक मल्टीबैगर
यह एक मल्टीबैगर स्मॉलकैप बैंक है, जिसमें विदेशी निवेशकों ने जमकर निवेश किया है. अच्छे रिजल्ट के कारण यह शेयर आज 6 फीसदी उछाल के साथ 216.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 219 रुपए पर 52 वीक का नया हाई बनाया. एक महीने में इस स्टॉक में 12.5 फीसदी, तीन महीने में करीब 64 फीसदी और इस साल अब तक 42 फीसदी का उछाल आया है. पिछले एक साल का रिटर्न 200 फीसदी से ज्यादा है. तीन साल का रिटर्न 420 फीसदी है. एक साल के भीतर इस शेयर ने निवेशकों को तीन गुना रिटर्न दिया है.
FII का निवेश लगातार बढ़ रहा है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो हर तिमाही में FII ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. अभी बैंक (Karnataka Bank) में FII की हिस्सेदारी 21.03 फीसदी है जो मार्च तिमाही में 20.3 फीसदी और एक साल पहले 15.46 फीसदी था. DII यानी डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने भी हिस्सेदारी बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया है.
100 साल पुराना है बैंक
Karnataka Bank 100 साल पुराना है. इसकी शुरुआत 1924 में की गई थी. अगले साल 18 फरवरी को यह 100 साल पूरा कर लेगा. नए मैनेजमेंट का फोकस कोर बैंकिंग और डिजिटलाइजेशन पर है. बैंक के साथ 13 मिलियन कस्टमर्स जुड़े हैं. MSME और एग्रीकल्चर लोन में इसका शेयर 37.4 फीसदी है. FY2020 के मुकाबले FY2023 में रीटेल एडवांस 45 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. देश के 22 राज्यों में इसका प्रजेंस है. मार्च 2023 के आधार पर बैंक के कुल 901 ब्रांच और 1474 ATM हैं.
04:55 PM IST