Yes Bank के चेयरमैन अशोक चावला समेत दो वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया इस्तीफा
Aircel-Maxis case की चार्जशीट में सीबीआई से अशोक चावला का नाम भी शामिल किया था. बताया जा रहा है कि चावला ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया है.
जानकार बताते हैं कि सीबीआई द्वारा दायर एक चार्जशीट में नाम आने के बाद अशोक चावला ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.
जानकार बताते हैं कि सीबीआई द्वारा दायर एक चार्जशीट में नाम आने के बाद अशोक चावला ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.
निजी क्षेत्र के यस बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन अशोक चावला ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बैंक ने चावला के इस्तीफे की जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्र निदेशक वसंत गुजराती ने निजी कारणों से अपना इस्तीफा दे दिया है.
यस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन अशोक चावला ने तत्काल प्रभाव से बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने उल्लेख किया कि बैंक चेयरमैन की जरूरत है जो कि ज्यादा समय और ध्यान दे सके.
बैंक ने कहा कि वह रिजर्व बैंक की मंजूरी के बाद नए चेयरमैन की नियुक्ति की घोषणा करेगा. बैंक के निदेशक मंडल ने उत्तम प्रकाश अग्रवाल को पांच साल के लिये अतिरिक्त निदेशक (स्वतंत्र) के रूप में नियुक्त किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IAS अधिकारी रहे हैं चावला
अशोक चावला 1973 बैचे के आईएएस अधिकारी रहे हैं और उन्होंने कई अहम पदों पर कार्य किया है. इस समय वे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के चेयरमैन भी हैं. उन्होंने भारत सरकार में बतौर वित्त सचिव भी अपनी सेवाएं दी हैं और कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन रह चुके हैं. चावला रिलायंस निपॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के भी चेयरमैन हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल पूरा होने पर आरबीआई के अगले गवर्नर की दौड़ में चावला का नाम भी तेजी से सुर्खियों में आया था.
भ्रष्टाचार के आरोप पर दिया इस्तीफा
एयरसेल मैक्सिस केस की चार्जशीट में सीबीआई से अशोक चावला का नाम भी शामिल किया था. बताया जा रहा है कि चावला ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया है. बताया जा रहा है कि अब उन्हें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के चेयरमैन का पद भी छोड़ना पड़ेगा.
बता दें कि यस बैंक भारत का चौथा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है. इसकी स्थापना राणा कपूर और अशोक कपूर ने वर्ष 2004 में की थी. वर्तमान में इसकी देशभर में 1050 शाखाएं हैं और 1724 एटीएम काम कर रहे हैं. बैंक की ढाई लाख करोड़ की बैलेस शीट है.
(इनपुट भाषा से)
09:49 AM IST