Yes Bank के खाताधारकों के लिए Good news, इस दिन से काम करना शुरू करेगा बैंक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने येस बैंक के पुनर्गठन की योजना को मंजूरी दे दी है.
यस बैंक ने कहा है कि वह 18 मार्च, बुधवार शाम छह बजे से पूर्ण रूप से बैंकिंग सेवा फिर से शुरू करेगा.
यस बैंक ने कहा है कि वह 18 मार्च, बुधवार शाम छह बजे से पूर्ण रूप से बैंकिंग सेवा फिर से शुरू करेगा.
यस बैंक के खाताधारकों के लिए यह राहतभरी खबर है. Yes Bank के अकाउंट होल्डर्स बुधवार को बैंक में ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. यस बैंक ने कहा है कि वह 18 मार्च, बुधवार शाम छह बजे से पूर्ण रूप से बैंकिंग सेवा फिर से शुरू करेगा.
यस बैंक के मुताबिक, 18 मार्च से उसकी सभी बैंकिंग सर्विस शुरू हो जाएंगी. 19 मार्च, गुरुवार से अकाउंट होल्डर देश की 1132 ब्रांचों में से किसी भी ब्रांच में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. ब्रांच के अंदर ट्रांजैक्शन के साथ ऑनलाइन सर्विस भी शुरू हो जाएंगी. यस बैंक ने एक ट्वीट में इस बारे में जानकारी दी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने येस बैंक के पुनर्गठन की योजना को मंजूरी दे दी है. रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को येस बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया था. इसके बाद येस बैंक के खाताधारकों के लिये अधिकतम पचास हजार रुपये की निकासी समेत कुछ बैंकिंग सेवाओं पर रोक लगा दी गयी थी. ये रोक 18 मार्च से समाप्त होने वाले हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
58 प्रतिशत से अधिक चढ़े शेयर
पुनर्गठन योजना को सरकार की मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को यस बैंक के शेयर में 58 प्रतिशत से अधिक की जबरदस्त उछाल देखी गई. बीएसई में यस बैंक के शेयर ने शानदार वापसी करते हुए 58.12 प्रतिशत की छलांग लगायी. एनएसई में भी इसका शेयर 58.12 प्रतिशत उछलकर 40.40 रुपये पर रहा. बीएसई में इसके 112.78 लाख शेयरों तथा एनएसई में 9.55 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ.
निफ्टी सूचकांकों से बाहर हो जाएगा यस बैंक
इस बीच यह भी खबर है कि यस बैंक को निफ्टी 50, निफ्टी बैंक तथा अन्य निफ्टी सूचकांकों से 19 मार्च को हटा दिया जाएगा. एनएसई इंडिसेज ने इसकी जानकारी दी. एनएसई की अनुषंगी एनएसई इंडिसेज ने एक बयान में कहा कि पहले यह बदलाव 27 मार्च को किया जाने वाला था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हालांकि यस बैंक तथा इसके पुनर्गठन को लेकर हाल में हुए बदलावों को देखते हुए इसे तय समय से पहले ही 19 मार्च को ही बाहर करने का निर्णय निया गया है. यस बैंक की जगह निफ्टी 50 में श्रीसीमेंट तथा निफ्टी बैंक में बंधन बैंक लेंगी. यस बैंक को निफ्टी 100 और निफ्टी 500 से भी बाहर किया जाएगा. निफ्टी 100 में इसकी जगह अडाणी ट्रांसमिशन और निफ्टी 500 में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लेंगी.
04:45 PM IST