अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक से घर मरम्मत के लिए मिल सकेगा ₹10 लाख तक का लोन, RBI ने बढ़ाई बैंक की लिमिट
Banking Loan: इससे पहले ऐसे बैंकों के लिए मकान मरम्मत या उसमें बदलाव को लेकर लोन लिमिट में संशोधन सितंबर, 2013 में किया गया था.
Banking Loan: आने वाले दिनों में आप चाहें तो अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Urban cooperative bank) से घर की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को कहा कि प्राइमरी को-ऑपरेटिव बैंक महानगरों में लोगों को अपने मकानों की मरम्मत (Home repairing Loan) या उसमें बदलाव को लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दे सकते हैं. पीटीआई की खबर में यह जानकारी दी गई है.
रिजर्व बैंक ने बढ़ाई लिमिट
खबर के मुताबिक, इससे पहले ऐसे बैंकों के लिए मकान मरम्मत या उसमें बदलाव को लेकर लोन लिमिट में संशोधन सितंबर, 2013 में किया गया था. उसके तहत वे ग्रामीण और छोटे कस्बों में दो लाख रुपये और शहरी क्षेत्रों में पांच लाख रुपये तक का लोन दे सकते थे.
आरबीआई ने प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों के लिए जारी सर्कुलर में कहा कि ऐसे लोन (Banking Loan) की लिमिट अब बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है.
शहरों के लिए क्राइटेरिया
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, दस लाख रुपये की सीमा उन शहरों और केंद्रों में है जहां आबादी 10 लाख या उससे ज्यादा है. दूसरे केंद्रों के लिए यह लिमिट छह लाख रुपये होगी. प्राइमरी को-ऑपरेटिव बैंक को अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक भी कहा जाता है. बता दें, को-ऑपरेटिव बैंक (Primary cooperative bank) से अलग ज्यादातर सभी बैंक होम लोन के अलावा, घरों की मरम्मत (Home repairing Loan) के लिए भी लोन उपलब्ध कराते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बैंकों ने लोन कर दिया है महंगा
आरबीआई (RBI) की तरफ से हाल में रेपो रेट में की गई 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपनी उधारी दर में इजाफा कर दिया है. इससे बैंकों से होम लोन, घर की मरम्मत के लिए लोन, कार लोन, पर्सनल लोन सहित दूसरे लोन (Banking Loan) महंगे हो गए हैं. उम्मीद यह भी है कि आगामी दिनों में आरबीआई फिर नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है.
05:11 PM IST