UPI Outage: चलने लगा UPI, NPCI ने बताई खराबी की ये वजह, पेटीएम, गूगल पे में फेल हो रहे थे ट्रांजेक्शन
UPI Outage: UPI में कुछ देर पेमेंट समस्या रही, जिसे NPCI ने सुलझा लिया है. ऑनलाइन ट्रांसफर में दिक्कत की कई शिकायतें मिली थीं, पर अब सब ठीक है.
)
UPI Outage: यूपीआई यूजर्स को पेमेंट संबंधित दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा था. अब नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इस पर बयान जारी कर कहा है कि थोड़ी देर के लिए पेमेंट्स में दिक्कत रही थी फिलहाल सब कुछ ठीक है. डाउडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक शाम 7.50 बजे तक यूपीआई खराबी की लगभग 2750 शिकायतें दर्ज की गई है. इस दौरान गूगल पे के 296 यूजर्स और पेटीएम ऐप को लेकर 119 शिकायतें दर्ज की गई. इनमें से ज्यादातर शिकायतें ऑनलाइन ट्रांसफर और ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस में दिक्कत बताई है.
UPI Outage: इस वजह से फेल हो रहे थे यूपीआई पेमेंट
NPCI ने X प्लेटफॉर्म पर लिखा, "NPCI को बीच-बीच में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी वजह से कुछ UPI पेमेंट फेल हो रहे थे. इस समस्या को अब ठीक कर दिया गया है और सिस्टम अब ठीक से काम कर रहा है. असुविधा के लिए खेद है." डाउनडिटेक्टर के मुताबिक एसबीआई, पेटीएम और गूगल पे के यूजर्स ने सबसे ज्यादा शिकायत दर्ज की थी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्लेटफॉर्म पर लगभग 376 यूजर्स ने शिकायत दर्ज की थी.
NPCI had faced intermittent technical issues owing to which UPI had partial decline. The same has been addressed now and the system has stabilised. Regret the inconvenience.
— NPCI (@NPCI_NPCI) March 26, 2025
UPI Outage: सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए पोस्ट
यूपीआई में आई तकनीकी खराबी के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी परेशानियों के बारे में पोस्ट के जरिए बता रहे थे. कुछ यूजर्स ने शिकायत की कि उनके खातों से पैसे कट गए हैं लेकिन,जिस अकाउंट में ट्रांसफर किया है उसमें नहीं पहुंचे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि उन्होंने गूगल पे, पेटीएम और अलग-अलग यूपीआई पेमेंट ऐप्स से पेमेंट करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, यह सभी ऐप्स में से ट्रांजेक्शन फेल हो रहा है.
TRENDING NOW
आपको बता दें कि जल्द ही ईपीएफओ के सदस्य यूपीआई के जरिए तत्काल अपना पीएफ निकाल सकेंगे. इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से मंजूरी मिल गई है. इस कदम से देशभर के लाखों ईपीएफओ सदस्यों को पहले से बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है. श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि कर्मचारी तत्काल 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे.
10:38 PM IST