Standard Chartered ने दिया 5 करोड़ रुपये का दान, COVID-19 से निपटने में मिलेगी मदद
प्रधानमंत्री की अपील पर समाज के तमाम लोग आगे आकर अपनी क्षमता के मुताबिक मदद कर रहे हैं.
Standard Chartered बैंक ने कहा है कि वह जरूरतमंदों को भोजन और राशन मुहैया कराएगा.
Standard Chartered बैंक ने कहा है कि वह जरूरतमंदों को भोजन और राशन मुहैया कराएगा.
निजी क्षेत्र के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में 5 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. इस पैसे का इस्तेमाल जरूरतमंदों को राशन, खाना और जरूरी सामान मुहैया कराने में किया जाएगा.
Standard Chartered बैंक ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कई गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम करने की योजना तैयार की है. बैंक प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंदों की मदद के लिए काम करेगा.
बैंक ने कहा कि वह मुंबई के स्वदेश फाउंडेशन (Swades Foundation) और सीआईआई फाउंडेशन (CII Foundation) के साथ मिलकर गरीब तथा मजदूर वर्ग के लोगों में राशन, खाना और जरूरत की चीजों का वितरण करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन ग्रुप के साथ मिलकर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई और बडौदरा के शहरी इलाकों और सुंदरवन, जयपुर, टोंक और मराठवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में काम करेगा.
बैंक ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों और गरीब वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुए है. इन लोगों के सामने रोजी का संकट खड़ा हो गया है. इन ग्रुप के साथ मिलकर बैंक ने अलग-अलग इलाकों के लगभग 70,000 जरूरतमंद लोगों को राशन और जरूरी सामान मुहैया कराने का टारगेट तय किया है.
Standard Chartered बैंक से सीईओ ज़रीन दारूवाला (Zarin Daruwala) ने बताया कि कोविड-19 (COVID-19) चुनौती ने सभी सीमा रेखाएं तोड़ दी हैं. इस विपदा के समय में बैंक की जिम्मेदारी है कि वह आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
प्रधानमंत्री की अपील पर आगे आए दानदाता
बता दें कि इस महामारी के खिलाफ युद्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों से आगे आकर मदद करने की अपील की थी. इसके लिए उन्होंने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) की स्थापना भी की थी. प्रधानमंत्री की अपील पर समाज के तमाम लोग आगे आकर अपनी क्षमता के मुताबिक मदद कर रहे हैं.
04:21 PM IST