400 दिनों में 8% तक ब्याज देगी ये Special FD, लेकिन निवेश के लिए आपके पास सिर्फ 5 दिनों का मौका, जान लें फीचर्स
अगर आप Fixed Deposit पर बेहतर ब्याज दरों का फायदा लेना चाहते हैं, तो इंडियन बैंक की 400 दिनों की एफडी स्कीम आपके लिए काफी काम की हो सकती है. इंडियन बैंक की इस स्कीम में 8% तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
अगर आप Fixed Deposit पर बेहतर ब्याज दरों का फायदा लेना चाहते हैं, तो इंडियन बैंक की 400 दिनों की एफडी स्कीम आपके लिए काफी काम की हो सकती है. इंडियन बैंक की इस स्कीम में 8% तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है. अच्छी बात ये है कि आपका पैसा बहुत ज्यादा समय के लिए लॉक नहीं होगा और आपको उस पर अच्छा-खासा ब्याज भी मिल जाएगा. अगर आप भी इस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो फटाफट इसमें निवेश कर डालिए क्योंकि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए सिर्फ 5 दिनों का समय बचा है. इन्वेस्टमेंट की आखिरी डेट 30 जून है.
IND SUPER 400 DAYS के नाम से चल रही है स्कीम
IND SUPER 400 DAYS के नाम से चल रही ये एफडी कॉलेबल ऑप्शन के साथ मौजूद है. कॉलेबल एफडी का मतलब है कि इसमें आपको प्रीमैच्योर विड्रॉल की भी सुविधा दी जाती है. 400 दिन की इस एफडी में 10,000 रुपए से लेकर 3 करोड़ रुपए तक निवेश किए जा सकते हैं. इसमें सामान्य नागरिकों, सीनियर सिटीजंस और सुपर सीनियर सिटीजंस को अलग-अलग ब्याज दर ऑफर की जा रही है. सामान्य नागरिकों को इस एफडी में 7.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. सीनियर सिटीजन को इस एफडी पर 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी ब्याज मिलेगा. इस तरह सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए ये एफडी फायदे का सौदा हो सकती है.
300 दिनों की भी एक स्कीम
इसके अलावा इंडियन बैंक में एक एफडी 300 दिनों की भी है यानी इस स्कीम में आपको एक साल से भी कम समय के लिए पैसा लगाना है. इस स्कीम में भी आपको अच्छा खासा ब्याज ऑफर किया जा रहा है. IND SUPREME 300 DAYS के नाम से चल रही स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम पर बैंक अधिकतम 7.80 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. ये स्कीम भी कॉलेबल ऑप्शन के साथ मौजूद है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इस स्कीम में 5000 रुपए से लेकर 3 करोड़ रुपए तक निवेश किए जा सकते हैं. सामान्य नागरिकों को इस पर 7.05 % का ब्याज ऑफर किया गया है. सीनियर सिटीजंस को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.80 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. बता दें कि 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों की गिनती सुपर सीनियर सिटीजन में की जाती है. IND SUPREME 300 DAYS में निवेश की आखिरी तिथि भी 30 जून है.
08:00 AM IST